लखनऊ/देहरादून: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हुए दो सड़क हादसों में कुल चार कांवड़ियों की मौत हो गई. वहीं, 30 से ज्यादा लोगों घायल हो गए. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कांवड़ियों को ले जा रहे वाहन के पलटने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई. वहीं, कई कांवड़िये घायल भी हो गए. एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कांवड़ियों को ले जा रहा वाहन फूलपुर के पास तेज गति के कारण पलट गया. यह वाहन जौनपुर से आ रहा था. वाहन में करीब 32 कांवड़िये थे. हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


वहीं, उत्तराखंड में भी एक सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई. यह हादसा टिहरी गढ़वाल जिले के बागधर के पास एनएच-94 पर हुआ. एनएनआई के अनुसार, कांवड़ियों को ले जा रहे एक वाहन पर पहाड़ से एक बड़ा पत्थर गिर पड़ा. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया.


 



एसडीआरएफ ने  मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई है. वहीं, कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.