देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की संख्या ने 5 हजार का आंकड़ा पार कर दिया है. बुधवार को राज्य में रिकॉर्ड कोरोना के 451 नए केस सामने आए, जिसके बाद पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 5300 हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना के 1856 एक्टिव केस हैं, जिसमें 3349 लोग रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. वहीं 57 कोरोना संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के केस 18.53 दिन में दोगुने हो रहे हैं, वहीं रिकवरी रेट भी घटकर 65.17 प्रतिशत हो गया है.


बुधवार को सबसे ज्यादा 204 मामले हरिद्वार से सामने आए, जिसमें 169 पूर्व में पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आए लोग हैं. वहीं उधमसिंह नगर में 98, नैनीताल में 73 और देहरादून में 43 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.