गौतमबुद्ध नगर: कोरोना संकट के बीच गौतम बुद्ध नगर से अच्छी खबर आई है. यहां राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) से आज 7 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए. जिम्स में भर्ती मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. अभी तक यहां से करीब 80 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं. यहां भर्ती बाकी कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए डॉक्टर्स की टीम और मेडिकल स्टाफ जुटा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिम्स डायरेक्टर राकेश गुफ्ता के मुताबिक उन्होंने एक सेट प्रोटोकॉल बनाया है जिसके तहत यहां भर्ती मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मरीजों को 7 दिनों के अंदर कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव करके ठीक किया जा रहा है. यहां एडमिट कोरोना मरीज जो ठीक हो कर जा रहे हैं वो भी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और जनता से अपील कर रहे हैं कि जिसको भी Covid-19 के लक्षण दिखाई दे वो उसे छुपाये नहीं बल्कि बताएं. क्योंकि बताने में ही बचाव है.


अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों का होगा औचक निरीक्षण, CM योगी ने इन 2 मंत्रियों को सौंपा जिम्मा


आपको बता दें कि गौतमबुद्धनगर में मंगलवार को कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए. जबकि 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. अब तक 244 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में अभी 113 एक्टिव मामले हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हो चुकी है. गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 362 हो गई है.