देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार भी लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे अपने की उत्तराखंड वापसी में जुटी हुई है. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि हाल ही में 40 लोग सउदी अरब, फिलीपींस, मालदीव्स, बांग्लादेश से वापस उत्तराखंड लौटे हैं. अन्य देशों से भी उत्तराखंड के नागरिकों को लाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य सचिव ने बताया कि 2 लाख से ज्यादा लोगों ने अलग-अलग राज्यों से वापस उत्तराखंड आने के लिए पंजीकरण करवाया है. जिसमें करीब 70 हजार लोग अभी तक वापस लाए जा चुके हैं. जबकि 14 हजार से ज्यादा प्रवासियों को उनके गृह राज्य भेजा जा चुका है. 63 हजार के करीब लोग उत्तराखंड में ही एक से दूसरे जिले में गए हैं.


ये भी पढ़ें: दून में 3 नए केस सामने आने के बाद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 75, रिकवरी रेट 66.67%


मुख्य सचिव ने बताया कि ट्रेन और बसों के जरिए प्रवासियों की घर वापसी करवाई जा रही है. रेलवे से पूरा सहयोग मिल रहा है. प्रवासियों की सूची बनाई गई है उसी हिसाब से उन्हें मोबाइल पर अपडेट दिया जा रहा है. बसों के जरिए भी लोगों को लाने की व्यवस्था की जा रही है.


सरकार उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों का पूरा रिकॉर्ड रख रही है. सभी को 14 दिन के क्वॉरांटीन में रखा जा रहा है. मुख्य सचिव ने दावा किया कि कोरोना से जंग में सरकार पूरी तरह तैयार है. पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उत्तराखंड में दवाई, पीपीई किट्स, हॉस्पिटल में सभी तरह की व्यवस्थाएं हैं. प्रदेश वासियों से अपील है कि बेसिक चीजों का ध्यान रखें और सरकार की गाइडलाइन्स का पालन करें.