कोरोना के 6 नए केस सामने आने के बाद उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 78
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand681218

कोरोना के 6 नए केस सामने आने के बाद उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 78

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में कोरोना केस डबल होने की दर अब 23 दिन पहुंच गई है. जबकि कोरोना रिकवरी रेट 66.67 प्रतिशत हो गया है.

फाइल फोटो

देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को 6 नए मरीज सामने आने के बाद सूबे में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 3 केस देहरादून और 3 उधम सिंह नगर से सामने आए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में कोरोना केस डबल होने की दर अब 23 दिन पहुंच गई है. जबकि कोरोना रिकवरी रेट 66.67 प्रतिशत हो गया है.

उत्तराखंड में 50 कोरोना संक्रमित ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना एक्टिव केस महज 27 रह गए हैं.

उत्तराखंड में कोरोना के जिलेवार आंकड़े
राजधानी देहरादून में अब तक कोरोना के 39 केस सामने आ चुके हैं. वहीं, उधम सिंह नगर से 16, नैनीताल से 12, हरिद्वार-7, अल्मोड़ा-2 और पौड़ी गढ़वाल-उत्तरकाशी से 1-1 कोरोना केस सामने आया है.

Trending news