नोएडा की लेदर कंपनी के डायरेक्टर को हुआ Corona, फैक्ट्री के 702 कर्मचारी निगरानी में
लेदर कंपनी में के डायरेक्टर कुछ दिन पहले फ्रांस और चीन से लौटे थे. वह दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्हें कमजोरी और भुखार की शिकायत हुई तो टेस्ट करवाया जिसमें पता चला कि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण है.
पवन त्रिपाठी/नोएडा: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है. उत्तर प्रदेश के नोएडा फेज-2 में स्थित एक लेदर कंपनी के डायरेक्टर को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है. नोएडा के चीफ मेडिकल ऑफिसर अनुराग भार्गव ने इसकी पुष्टि की है. इसके साथ भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या अब 75 हो गई है.
इस लेदर कंपनी में के डायरेक्टर कुछ दिन पहले फ्रांस और चीन से लौटे थे. वह दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्हें कमजोरी और भुखार की शिकायत हुई तो टेस्ट करवाया जिसमें पता चला कि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण है. इस बीच वह कंपनी आते-जाते रहे. कंपनी के डायरेक्टर का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है और उनके परिवार को भी आइसोलेशन में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: अब इस एक्टर और उनकी पत्नी को हुआ Corona Virus, कहा- 'हम क्या कर सकते हैं?'
कंपनी के सभी कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को मेडिकल सर्विलांस में रखा गया है. आपको बता दें कि कोरोना एक संक्रामक वायरस है और यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए किसी व्यक्ति के कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को भी मेडिकल सर्विलांस में रखा जाता है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के अब तक 11 पॉजिटिव केस
इस केस के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 11 हो गई है. इनमें 10 भारतीय और 1 विदेशी नागरिक शामिल हैं. बता दें कि 11 मार्च तक उत्तर प्रदेश में कोरोना के 9 टेस्ट पॉजिटिव निकले थे. अब तक आगरा में 7, गाजियाबाद में 2, नोएडा में 1 और लखनऊ में 1 मरीज में कोरोना को पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में कोरोना वायरस का पहला मामला चर्चा में, CMO बोले- मरीज दिल्ली में रहता है
आगरा में कोरोना के सर्वाधिक 7 केस पॉजिटिव मिले
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस का सबसे बड़ा असर देखने को मिल रहा है. यहां एक और मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. अब आगरा में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. पता चला है कि जिस महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, वह हाल ही में बेंगलुरू (Bengaluru) से लौटी है. आगरा से 12 संदिग्धों के सैंपल की जांच में ये एक केस पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना वायरस से भारत में अब तक 1 व्यक्ति की मौत हुई है. यह व्यक्ति कर्नाटक के कलबुर्गी के रहने वाले थे और उनकी उम्र 76 वर्ष थी.
ये भी देखें..