कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रक में पीछे से स्लीपर बस ने टक्कर मार दी. हादसा कन्नौज जिले के थाना तालग्राम के मछरैया के पास हुआ. इस हादसे में बस चालक और क्लीनर की मौत हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति फिर से गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए


बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.  घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर और हेल्पर के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह पांच बजे के करीब आगरा की तरफ जा रहे ट्रक में अनियंत्रित स्लीपर बस पीछे से घुस गई. 


लव मैरिज से नाराज पिता पहुंचा घर...फिर बेटी-दामाद को मार दी गोली, दोनों की हालत गंभीर


हादसे में मरने वालों की पहचान लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन महमूदाबाद निवासी बस चालक मनीष तिवारी के रूप में हुई है. क्लीनर के बारे में भी कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है. बस में करीब 70 यात्री सवार थे. पुलिस के मुताबिक बस ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ.


WATCH LIVE TV