गोरखपुर: टेलहनापार गांव में नाबालिग युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने मां को मौत के घाट उतार दिया. महिला की मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस ने मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतका के परिजनों ने बताया कि नाबालिग युवती कुछ काम के लिए घर से दूर आई थी. इस दौरान युवकों ने उससे छेड़छाड़ की. जैसे-तैसे नाबालिग पीछा छुड़ाकर घर पहुंची और अपनी मां को आपबीती सुनाई. जिसके बाद मां आशा देवी ने मनचलों के परिवार से इसकी शिकायत की. यही विरोध आरोपियों को नागवार गुजरा. उन्होंने आशा देवी के घर पहुंचकर ईंट से उस पर हमला कर दिया. जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गई.


सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आशा देवी को इलाज के लिए गोरखपुर भिजवाया, जहां मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक आशा देवी डुमरी चौराहे पर ब्यूटीपार्लर चलाती थीं. उनका पति नीरज कनौजिया सोनबरसा में गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था.


ये भी पढ़ें: योगी सरकार में मजदूरों के 'अच्छे दिन' पर सियासत, विपक्ष ने कानून में बदलाव को बताया मजदूर विरोधी


मामले में सीओ रचना मिश्रा ने बताया कि घटना में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार किया जा रहा है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे लगातार पूछताछ जारी है.