बलिया: मऊ सदर से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर अपने पति और परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की गुहार लगाई है. गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद और मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने सोमवार को अफशा द्वारा राष्ट्रपति को लिखे गए पत्र को मीडिया में जारी किया. पत्नी अफशा अंसारी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में आशंका जताई है कि योगी सरकार के इशारे पर उनके विधायक पति मुख्तार अंसारी व दोनों बेटों अब्बास और उमर सहित अन्य परिजनों के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोपड़ जेल में बंद है मऊ सदर से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी
अपने पति और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित अफशा अंसारी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में गुहार लगाई है कि मुख्तार के मुकदमों की सुनवाई जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो. आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी फिरौती के एक केस में फिलहाल पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है. उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्तार को कई मुकदमों में पेशी के लिए पंजाब से वापस लाने की कोशिश में लगी है. बीते दिनों भी यूपी पुलिस की एक टीम मुख्तार को प्रयागराज में पेशी के लिए पंजाब से लाने पहुंची थी, लेकिन रोपड़ जेल के मेडिकल बोर्ड ने बाहुबली विधायक की खराब तबीयत का हवाला दे दिया था.


मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़ने पर बोले संत जितेंद्रानंद 'हमें भी कभी मस्जिद में आरती करने दें'


पंजाब की कांग्रेस सरकार पर लगा था मुख्तार को बचाने का आरोप
रोपड़ जेल के मेडिकल बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि मुख्तार अंसारी डिप्रेशन और डायबिटीज जैसी समस्याओं से जूझ रहा है. मेडिकल बोर्ड ने मुख्तार को तीन महीने तक कंप्लीट बेड रेस्ट की जरूरत बताई थी, जिसके बाद यूपी पुलिस को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा था. इसके बाद पंजाब की कांग्रेस सरकार पर मुख्तार को बचाने का आरोप लगा था. दिवंगत भाजपा नेता कृष्णानंद राय की पत्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिख मुख्तार अंसारी को पेशी के लिए यूपी भेजने की मांग की थी.


क्या विकास दुबे एनकाउंटर की तरह गाड़ी पलटने का सता रहा डर?
ये आशंकाएं भी जिताई गईं कि क्या मुख्तार को विकास दुबे एनकाउंटर की तरह ही पंजाब से यूपी लौटने के दौरान अपनी गाड़ी पलटने का डर है? अब पत्नी ने भी राष्ट्रपति को पत्र लिख मुख्तार के मुकदमों की सुनवाई जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराए जाने की मांग की है. अफशा अंसारी द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे गए पत्र में मुख्तार की पारिवार पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए कहा गया है कि उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मुख्‍तार अंसारी, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शौकतुल्लाह उनके ही परिवार के हैं. पत्र में अफशा ने वर्तमान योगी सरकार पर राजनीतिक दुराग्रह की भावना और सत्ता का दुरुपयोग कर अन्याय पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया है.


WATCH LIVE TV