मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़ने पर बोले संत जितेंद्रानंद 'हमें भी कभी मस्जिद में आरती करने दें'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand777906

मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़ने पर बोले संत जितेंद्रानंद 'हमें भी कभी मस्जिद में आरती करने दें'

नंदबाबा मंदिर में दो लोगों के नमाज पढ़ते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इसके बाद मंदिर सेवायतों ने मंदिर में शुद्धिकरण के लिए हवन-यज्ञ किया और गंगाजल का छिड़काव किया.  

मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़ने पर बोले संत जितेंद्रानंद 'हमें भी कभी मस्जिद में आरती करने दें'

मथुरा: बरसाने के नंदगांव में नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मंदिर में नमाज पढ़े जाने के बाद जहां मंदिर सेवायतों ने मंदिर के शुद्धिकरण के लिए यज्ञ-हवन किया तो वहीं इस पर अखिल भारतीय संत समिति ने प्रतिक्रिया भी दी है. वाराणसी में रहने वाले संत जितेंद्रानद सरस्वती ने कहा है कि क्या उन्हें नमाज पढ़ने के लिए मंदिर में ही जगह मिली?

'केवल मंदिर में नमाज क्यों?'
अखिल भारतीय संत समिति ने मथुरा की घटना पर कठोर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे इसकी घोर निंदा करते हैं. संगठन के महामंत्री संत जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा है कि सामाजिक सद्भाव फैलाने के लिए केवल मंदिरों में ही नमाज क्यों अदा की जाए, कभी मस्जिद में हमें भी आरती करने दी जाए.

नंद बाबा मंदिर में हुआ शुद्धिकरण 
नंदबाबा मंदिर में दो लोगों के नमाज पढ़ते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इसके बाद मंदिर सेवायतों ने मंदिर में शुद्धिकरण के लिए हवन-यज्ञ किया और गंगाजल का छिड़काव किया.  इस घटना को लेकर मंदिर के सेवायतों में भी आक्रोश है. 

4 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा 
बरसाना थाने में मंदिर के सेवायत कान्हा स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद चांद समेत चार लोगों के खिलाफ 153-A, 295, 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली की खिदमतगार के मेंबर फैसल खान और मोहम्मद चांद गांधीवादी कार्यकर्ता निलेश गुप्ता और आलोक रत्न के साथ नंदगांव के नंदबाबा मंदिर पहुंचे थे. 

watch live tv

Trending news