लखनऊ: लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब ठेके खोलने के बाद अब योगी सरकार ने पान-मसाले पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है. हालांकि तंबाकू, निकोटिनयुक्त पान-मसाला और गुटखे पर बैन जारी रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 30/2 के तहत कोरोना संकट को देखते हुए 25 मार्च को पान-मसाले और गुटखे पर बैन लगा दिया था. प्रदेश में गुटखे के निर्माण और भंडारण के साथ वितरण को भी पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया था.


ये भी पढ़ें: यूपी में कोरोना को मात देने वालों की संख्या एक हजार के पार, 6 जिलों में नहीं है एक भी केस


सरकार का मानना था कि लोग पान-मसाला और गुटखा खाकर सरकारी दफ्तरों, बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर थूकते हैं. जिससे गंदगी तो फैलती ही है, साथ ही कोरोना के संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है. गुटखा-पान-मसाले को अगले आदेश तक बैन करने के संबंध में आयुक्त खाद्य एवं सुरक्षा की तरफ से आदेश जारी किया था.


वहीं, अब खाद्य सुरक्षा आयुक्त अनीता सिंह ने आदेश जारी किए हैं जिसके तहत अब पान-मसाले का विनिर्माण, वितरण और बिक्री हो सकेगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पान-मसाला का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है. लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि निकोटिनयुक्त पान-मसाले पर पहले की तरह प्रतिबंध जारी रहेगा.


ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: ऑल्टो गाड़ी में नीली बत्ती लगाकर काट रहे थे मौज, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ ये