यूपी में कोरोना को मात देने वालों की संख्या एक हजार के पार, 6 जिलों में नहीं है एक भी केस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand677463

यूपी में कोरोना को मात देने वालों की संख्या एक हजार के पार, 6 जिलों में नहीं है एक भी केस

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य के छह जिलों में कोरोना का कोई केस नहीं है. राज्य में कुल 20 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं. जहां कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल्स की जांच की जा रही है.

 

फोटो साभार: @UPGovt

लखनऊ: कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश से राहत भरी खबर है, यहां संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. बुधवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कोरोना से संक्रमित 1080 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1831 एक्टिव केस हैं. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 58 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य के छह जिलों में कोरोना का कोई केस नहीं है. राज्य में कुल 20 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं. जहां सैंपल्स की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: यूपी में शराब की दुकानें खोलने के बाद अब योगी सरकार ने पान-मसाले से हटाया बैन

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि सरकार सतर्कता बरतते हुए उद्योगों को खोलने की दिशा में आगे बढ़ रही है. राजस्व बढ़ाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री ने रोजगार की सम्भावनाओं को चिन्हित करने के लिए MSME सेक्टर को और मजबूत करने व हर सम्भव सहायता देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि MSME ऐसा सेक्टर है, जहां रोजगार की असीम सम्भावनाएं हैं. इस सेक्टर से जुड़े हुए उद्योगों को सावधानी व सतर्कता बरतते हुए चालू किया जाए.

ये भी पढ़ें: अयोध्या DM ने दिए आदेश- मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होगा तो ही खोल सकेंगे दुकानें

उन्होंने बताया कि ऑरेंज और ग्रीन जोन में स्टेशनरी की दुकानों को सशर्त खोलने की इजाजत दी गई है. मंडियों में संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

अवनीश अवस्थी ने बताया कि ट्रेनों के जरिए मजदूरों को वापस लाया जा रहा है. सबसे बड़ा प्रदेश होने के कारण, सबसे ज्यादा ट्रेन, उत्तर प्रदेश में आ रही हैं. प्रदेश में विभिन्न राज्यों से 19 ट्रेनें लगभग 22 हजार प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को लेकर आ चुकी हैं. विभिन्न राज्यों से 41 और ट्रेनें चलाने पर सहमति हो चुकी है.

Trending news