ताज के दीदार को आए पर्यटक ढाई महीने से फंसे, आगरा पुलिस ने रखा ख्याल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand691694

ताज के दीदार को आए पर्यटक ढाई महीने से फंसे, आगरा पुलिस ने रखा ख्याल

कोरोना काल में घूमने निकले उन विदेशी पर्यटकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है, जो अपने देश से आ तो गए लेकिन उनकी वापसी की तारीख अभी तय नहीं हो पा रही. ऐसे ही ताजमहल का दीदार करने आए 3 सैलानी आगरा में लॉकडाउन के बाद से ही फंसे हुए हैं.

ताजमहल (File Photo)

आगरा: कोरोना काल में घूमने निकले उन विदेशी पर्यटकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है, जो अपने देश से आ तो गए लेकिन उनकी वापसी की तारीख अभी तय नहीं हो पा रही. ऐसे ही ताजमहल का दीदार करने आए 3 सैलानी आगरा में लॉकडाउन के बाद से ही फंसे हुए हैं. भारत में फंसे इन विदेशी पर्यटकों की मदद आगरा पुलिस कर रही है. ये पर्यटक भी पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

  1. 24 मार्च आगरा में फंसे फ्रांस और नार्वे के सैलानी 
  2. आगरा पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान रखा ख्याल 

24 मार्च को आगरा आए थे सैलानी 
ये तीनों पर्यटक 24 मार्च को आगरा आए थे और ताजगंज थाने के बसई चौकी क्षेत्र में मौजूद होटल में रुके थे. फ्रांस और नार्वे के इन तीनों सैलानियों को दिक्कत तब हुई, जब उनके आने के बाद से ही लॉकडाउन शुरू हो गया. जब इस बारे में चौकी प्रभारी मनोज भाटी और इंस्पेक्टर ताजगंज अनुज कुमार को पता चला तो वे होटल पहुंचे और पर्यटकों का हालचाल जाना. तब से लेकर आज तक ताजगंज पुलिस इन तीनों पर्यटकों का ख्याल रख रही है.

इसे भी पढ़िए : 69000 Teachers Recruitment: भर्ती से काउंसलिंग तक का ठेका लेता था गैंग, सरगना समेत 8 गिरफ्तार 

पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे सैलानी 
तीनों पर्यटकों ने लॉक डाउन के दौरान फंसे रहने पर होटल स्टाफ और पुलिस की सराहना करते हुए बताया कि आगरा पुलिस ने इस दौरान भरपूर सहयोग दिया है. उनके रहने से लेकर खाने तक का ख्याल पुलिस ने रखा और उन्हें दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं. पर्यटकों का कहना है कि वतन वापसी के बाद वे आगरा पुलिस के बारे में अपने देश के नागरिकों को बताएंगे. 

जल्द होगी वतन वापसी 
फ्रांस के रहने वाले एलेक्स और एमाली और नार्वे की रहने वाली मियां अब अपने वतन वापस लौटना चाहती हैं. उन्होंने बताया इटली और फ्रांस में महामारी का असर अधिक होने के चलते वे लोग खुद ही यहां रुके हुए हैं. फिलहाल उन्होंने भारत सरकार और अपने देश में बात कर ली है और जल्दी ही वे अपने देश वापस लौट जाएंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news