कैदियों को मिलेगा दिवाली का तोहफा, अपनों संग वह भी मना पाएंगे त्योहार
इसके अलावा डीजी ने सेंट्रल जेल में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने को लेकर किये गए इंतजाम पर संतोष जताया.
आगरा: उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद एक लाख से ज्यादा बंदियों को दीपावली पर अपनों से मुलाकात का तोहफा मिल सकता है. महानिदेशक (डीजी) जेल आनंद कुमार ने आगरा सेंट्रल जेल के निरीक्षण के बाद मीडिया से रूबरू होकर यह बात बताई. डीजी ने कहा कि बंदियों की मुलाकात कुछ दिशा निर्देश के साथ कराए जाने की योजना है. इसे लेकर जल्द ही शासन स्तर पर बैठक की जाएगी.
फिर से मिलेगा दोस्तों संग मूवी देखने का मौका, UP में इस तारीख से खुलेंगे सिनेमा हॉल
कोरोना रोकने के इंतजाम का लिया जायजा
डीजी ने जेल में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया. इसके अलावा बंदियों की बैरकों और हाई सिक्योरिटी सेल को भी देखा. सेंट्रल जेल में वर्तमान में तीन माननीय निरुद्ध हैं. डीजी ने सेंट्रल जेल में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने को लेकर किये गए इंतजाम पर संतोष जताया.
कश्मीरी बंदियों के आने के बाद और कड़े किए इंतजाम
डीजी जेल आनंद कुमार सेंट्रल जेल पहुंचे थे. उन्होंने जेल परिसर के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पिछले साल कश्मीरी बंदियों को आगरा सेंट्रल जेल भेजने के बाद जेल परिसर के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया था. परिसर के चारों ओर बाड़ लगाकर मुख्य गेट की ओर आने-जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही परिसर के बाहर तीन स्तरीय चेकिंग व्यवस्था बनाई गई है. मुख्य परिसर के बाहर पीएसी की एक प्लाटून तैनात रहती है.
WATCH LIVE TV