थिएटर खोलने से पहले उनको सावधानीपूर्वक पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार एडवाइजरी जारी की है. इसके अनुसार प्रदेश में सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दी गई है.
यह निर्देश मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलों में जारी किया है. थिएटर खोलने से पहले उनको सावधानीपूर्वक पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है.
Job Alert: वर्क फ्रॉम होम नौकरियों में फ्रेशर्स की बढ़ी मांग, जानिए पूरी डिटेल
यह हैं गाइडलाइन्स
केवल कंटेनमेंट जोन से बाहर के ही थिएटर खुलेंगे और एक बार में हॉल में केवल 50% दर्शक ही बैठ कर मूवी देख सकते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और गृह मंत्रालय की एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करने पर ही सिनेमा हॉल खुले रखने की अनुमति दी जाएगी.
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते बीते 22 मार्च के बाद से ही यूपी में सिनेमा हॉल्स और मल्टिप्लेक्स बंद हैं. यूपी और देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थमनी शुरू हो गई है. इसलिए सभी बंद पड़ी गतिविधियों को सावधानी के साथ फिर से खोला जा रहा है.
WATCH LIVE TV