आगरा: ताजनगरी आगरा में भीषण गर्मी के चलते कई गांवों में इस समय पानी का संकट गहरा रहा है, जिला मुख्यालय से महज 8 किमी ढोटी गांव के लोग मजदूरी और अन्य जरूरी कामों को छोड़ दिनभर पानी की जुगत में लगे रहते हैं, छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं तीन किमी दूर से पानी लाकर अपनी और जानवरों की प्यास बुझाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


लगभग 1600 की आबादी वाले ढोटी गांव के लोगों के लिए पानी पेट्रोल से भी महंगा है, क्योंकि बाइक का उपयोग अन्य कामों के जगह पानी लाने के लिए ज्यादा होता है, जिनके पास बाइक नहीं है वो साईकिल से पानी लाते हैं. वही, गांव में ऐसे लोग भी हैं, जो 3 किमी अपने सिर पर पानी लेकर आते हैं, यह आलम सालभर ही बना रहता है. 



जानकारी के मुताबिक, गांव में तीन ट्यूबवेल है, वो भी निजी है. लाइट आने के बाद देखते ही देखते ट्यूबवेल पर पानी भरने वाले की भीड़ लग जाती है. यह सिलसिला लाइट रहने तक जारी रहता है.


लाइव टीवी देखें



गांव में पानी की समस्या हल करने के लिए शासन स्तर पर भी ट्यूबवेल खुदवाए गए, लेकिन वह भी बंद पड़े हैं. ऐसे में गांव वालों का कहना है कि सरकार को गांव में एक पानी की टंकी बनवाना चाहिए, जिससे जल संकट से निजात मिल सके.