मोहर्रम 2024 : मोहर्रम के चलते आज यानी बुधवार को आगरा में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम भी किए गए है. साथ ही ड्रोन से नजर रखी जाएंगी. जिन मार्गों पर यातायात ने फेरबदल किया है वहां से संङल कर जाएं. आगरा में सुबह 11 बजे से जुलूस को निकाला जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां-कहां किया रूट डायवर्जन
- वाटर वर्क्स से भगवान टाकीज जाने वाले वाहन सुल्तानगंज ओवर ब्रिज के ऊपर से जाएंगे.
- लोहामंडी से बोदला जाने के लिए मदिया कटरा, करकुंज होकर जाना पड़ेगा.
- तहसील चौहारा से शाहगंज की तरफ ऑटो ई-रिक्शा का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. 
- सुल्तानगंज ओवर ब्रिज के नीचे सभी प्रकार के वाहनों को आवागमन बंद रहेगा. 


लखनऊ में कूट डायवर्जन
तो वहीं लखनऊ में भी मोहर्रम जूलुस सबह 7 बजे से आस-पास निकालने के चलते रूटों का डायवर्जन कर दिया गया है.


 कहां-कहां रूट डायवर्जन
- टूडियागंज तिराहा से कोई भी ट्रैफिक नक्खास या लाल माधव तिराहे की ओर नही जा सकेंगे. बल्कि यह ट्रैफिक गिरधारी सिंह इण्टर कालेज, सआदतगंज होकर जा सकेगा. 
- नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक रकाबगंज पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
मिल एरिया तिराहे से कोई भी ट्रैफिक बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक राजाजीपुरम होकर जा सकेगा.


बरेली में रूट डायवर्जन
बरेली में भी मुहर्रम को लेकर शहर में आज भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है. सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगी. ट्रैफिक पुलिस की ओर से इसको लेकर बिंदुवार प्लान जारी किया गया है.


 कहां-कहां डायवर्जन
दिल्ली-मुरादाबाद-रामपुर की ओर से बरेली महानगर में प्रवेश करने वाले समस्त वाहन विल्वा पुल, इज्जतनगर, डेलापीर, विलयधाम-बैरियर-2 होकर महानगर में प्रवेश करेगें.
- इसी प्रकार शहर से दिल्ली, नैनीताल, पीलीभीत और शाहजहांपुर जाने वाले समस्त वाहन विल्वा पुल/विलयधाम से होकर जा सकेगें.
- इन्वर्टिस तिराहे से सेटेलाइट बस स्टेशन की तरफ समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
- इन्वर्टिस से विलयधाम-बैरियर-2 होते हुये सेटेलाइट तक बसों व अन्य वाहनों का आवागमन रहेगा.
- इज्जतनगर तिराहे से कुदेशिया पुल, महादेव पुल एवं किला की तरफ समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.  
- इज्जतनगर रेलवे स्टेशन से डेलापीर, गांधी उद्यान होते हुये रेलवे स्टेशन जंक्शन सिटी स्टेशन पर आवागमन रहेगा. 
- महागनर बरेली से बदायूं जाने वाले समस्त वाहन डेलापीर, विलयधाम, फरीदपुर, बुखारा मोड़ होते हुये बदायूं जाएंगे. 
- बदायूं से बरेली आने वाले भारी वाहन बुखारा मोड़ से फरीदपुर होते हुये हाईवे पर जा सकेंगे।
- बुखारा मोड़ से बरेली की तरफ सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें.


ये भी पढ़े-  UP News: यूपी में लिफ्ट और एक्सीलेटर का पंजीकरण जरूरी, इन हालात में भरना होगा मुआवजा


UP Politics:यूपी विधानसभा उपचुनाव की सीएम योगी ने संभाली कमान, 15 दिनों में फिर मंत्रियों संग बड़ी बैठक