मनीष गुप्ता / आगरा : आगरा के ताजमहल के बाहर एक बहुत ही अच्छा कदम उठाए जाने की खबर सामने आई है. ताजमहल के सामने सामान बेचने वाले छोटे-छोटे गरीब बच्चों के लिए उठाए गए इस कदम के तहत ताज सुरक्षा अधिकारियों ने एक बहुत ही अच्छा कदम उठाया है.  ताज सुरक्षा अधिकारियों इन बच्चों के लिए पाठशाला की शुरुआत कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामाजिक जिम्मेदारी 
ताज सुरक्षा एसीपी सैयद अरीब अहमद ने इस बारे में जानकारी दी है कि ताजमहल के बाहर छोटे-छोटे बच्चे काम करते थे. ये बच्चे स्कूल जाने के बजाए पर्यटकों को परेशान करने करते थे. अधिकारी ने आगे कहा कि सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुए ताज सुरक्षा में तैनात पुलिस, प्रभारी निरीक्षक पर्यटन रीना चौधरी व एस आई सरवर खान, एस आई मनोज कुमार इनको लेकर आए हैं. 


बच्चों के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम
अधिकारी ने इस बारे में आगे बताया कि बच्चों को पढ़ाने का भी काम किया जा रहा है. आज सभी बच्चों का सीनियर डॉक्टर सागर लावलिया मनो चिकित्सक, डॉक्टर से संजय चतुर्वेदी के द्वारा चेकअप कराया गया है. इनमें कुछ बच्चे ऐसे है जो सुलेचन का नशा करते हैं, उनके लिए हम नशा मुक्ति कार्यक्रम भी चला रहे हैं. यह पाठशाला सप्ताह में 3 दिन चलती है. 


बच्चों को भेजा जाएगा स्कूल 
इस बारे में अधिकारी ने और अधिक जानकारी देते हुए बताया है कि मंगलवार, शनिवार, रविवार का दिन जिसमें पहले हमने 10 सेशन में साइकोलॉजिकल प्रोफाइल किया  और बच्चों के माता-पिता से मिलकर उनसे बात भी की. जो बच्चे स्कूल जाने योग्य हैं उनको स्कूल भी भेजा जाएगा ताकि इन बच्चों का सही तरीके से पालन पोषण हो सके और उनका ध्यान रखा जाएगा. ये बच्चे आगे भारत का नाम रोशन करें.


और पढ़ें- AIMPLB: आज अपने नये अध्यक्ष को चुनेगा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, इंदौर में होने वाले इजलास में तय होगा नया चेहरा


और पढ़ें- Shonali Bose Birthday : जब फिल्म की शूटिंग के दौरान फफक कर रो पड़ी थीं प्रियंका चोपड़ा, इस डायरेक्टर से मांगी थी बार बार माफी


WATCH: ओडिशा रेल हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, घायलों के स्वास्थ्य की कामना की