Agra News: नए साल में करना है ताजमहल का दीदार तो तुरंत करें ये काम, संडे को उमड़ा सैलानियों का सैलाब
Agra Taj Mahal News: रविवार को कंपकपाती ठंड में भी दीदार करने हजारों पर्यटक आए. वहीं 31 दिसंबर और 1 जनवरी को व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए ASI कर्मचारियों की छुट्टियां तक कैंसिल तक दी गई है.
आगरा: आगरा में साल 2024 के आखिरी दिन से कुछ ही समय पहले ताजमहल पर पर्यटकों की भारी भीड़ ताज महल का दीदार करने के लि पहुंची थी. टिकट काउंटर्स पर लंबी लंबी कतार लगी रहीं. लोगों को एंट्री के लिए भी देर तक इंतजार करना पड़ा, कंपकपाती ठंड में भी हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि साल के आखिरी दिन पर्यटकों की संख्या 60 हजार से भी अधिक पहुंच सकती है.
शनिवार को भी 40 हजार से अधिक पर्यटक
ध्यान देने वाली बात है कि पर्यटन सीजन में दिसंबर की छुट्टियां पड़ते ही लोग ताज महल देखने पहुंच रहे हैं. 42 हजार से अधिक पर्यटकों ने रविवार को ताज महल देखा. शनिवार को भी 40 हजार से अधिक पर्यटक आए थे. सोमवार की सुबह शिल्पग्राम में गोल्फ कार्ट के लिए लोग इंतजार में खड़े रहे.
धक्का-मुक्की की नौबत
पूर्वी और पश्चिमी गेटों पर टिकट के लिए लंबी कतार लगी थी. पश्चिमी गेट पर भी अधिक थी. दोपहर बाद पर्यटकों की लंबी लाइन मुख्य गुंबद पर कब्रों को देखने के लिए भी लगी रही. एंट्री गेटों पर धक्का-मुक्की जैसे स्थिति पैदा हो गई. दोपहर के समय में ताजमहल में रॉयल गेट से लेकर मुख्य गुंबद तक भीड़ ही भीड़ लगी थी. पर्यटकों की इतनी भीड़ थी कि धक्का-मुक्की तक होने लगी. आगर आपको भी नये साल पर ताज महल घूमने जाना है तो ऑन लाइन टिकट की बुकिंग पहले ही करवा लें ताकि टिकट काउंटर की कतार में खड़े होने से छुटकारा मिल सके.
31 दिसंबर के लिए खास तैयारी
31 दिसंबर को और अधिक संख्या में पर्यटक आ सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं भी पुख्ता करने पर काम किया जा रहा है. ताज सुरक्षा पुलिस, पर्यटन पुलिस से लेकर एएसआई और सीआईएसएफ तक ने इसके लिए इंतजाम कर लिए हैं. शिल्पग्राम से लेकर ताज के दोनों दरवाजों तक 31 और एक जनवरी के लिए सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटियां लगा दी गई है. खोया पाया केंद्र को भी सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है. विशेष टीम द्वारा लगातार निगरानी की जाएगी. एएसआई कर्मचारियों की छट्टियां इन दो दिनों के लिए कैंसिल की गई हैं. इतना ही नहीं बाकी स्मारकों से भी कर्मचारियों को ताजमहल में ही तैनात कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Agra News: खुदाई में मिला खजाना, क्रेन चलते ही सोने-चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा, 80 साल से किसी को भनक न लगी
यह भी पढ़ें : Etah News: वक्फ बोर्ड का प्राचीन शनिदेव मंदिर पर दावा खारिज, जलेसर की 'छोटे मियां-बड़े मियां' पर था विवाद
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Agra Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!