Mainpuri: सीएम योगी आज यानी 3 सितंबर को मैनपुरी पहुंचे और कई योजनाओं का लोकार्पण किया. मैनपुरी की कहरल विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले है इसी को लेकर उनका आज को खास रहने वाले है.
Trending Photos
UP News: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार दौरा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी ने आज यानी 3 सितंबर को मैनपुरी की कहरल सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दौरा किया. कॉलेज परिसर में ही बने पंडाल में सीएम विभिन्न योजनाओं के पात्रों को ऋण वितरण, छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण करने के साथ ही विकास परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. मैनपुरी दौरे से पहले मुख्यमंत्री लखनऊ में सशस्त्र सैन्य समारोह में सम्मिलित हुए.
मैनपुरी दौरे के बाद वापस जाएंगे लखनऊ
जनसभा के बाद कार्यक्रम स्थल पर ही जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ सीएम बैठक करेंगे. बैठक के लिए लगभग 30 मिनट का समय आरक्षित किया गया है. बैठक खत्म होने के 30 मिनट तक मुख्यमंत्री यहीं रुकेंगे. इस दौरान वे अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं. शाम को 3.50 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
361 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
सीएम योगी आदित्यनाथ 3 सितंबर मंगलवार को बरनाहल में 361 करोड़ की 379 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके अलावा एकीकृत बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री सूक्ष्म लघु उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत 5 कृषकों को 2.07 करोड़ की वित्तीय सहायता दी. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 135 स्वयं सहायता समूहों को 8.10 करोड़ की कैश क्रेडिट लिमिट, कस्टम हायरिंग सेंटर, फॉर्म मशीनरी बैंक योजना के तहत 4 किसानों कोकृषि यंत्रों की चाबी और 393 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन, टैबलेट वितरित की.
पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री भी रहेंगे मौजूद
सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मौजूद रहे. दरअसल, कहरल विधानसभा सीट को जीतने के लिए भाजपा ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत तीन मंत्रियों को इस क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है.
डिप्टी सीएम के बाद सीएम का दौरा
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहले ही कहरल के दो दौरे कर चुके है. इसी क्रम में आज सीएम मैनपुरी का दौरा आज किया. इसमें पर्यटन मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री के अलावा राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह शामिल रहे. कार्यक्रम के बाद पर्यटन मंत्री लखनऊ चले जाएंगे तो वहीं उच्च शिक्षा मंत्री मैनपुरी सर्किट हाउस जाएंगे.
ये भी पढें- संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वाले सरकारी कर्मचारियों को एक और मौका, जानें योगी सरकार ने दी कितनी मोहलत
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News, Mainpuri News और पाएं UP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!