Agra Metro News: आगरा मेट्रो के जामा मस्जिद का नाम बदला, अब इस मंदिर के नाम से होगी स्टेशन की पहचान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2119092

Agra Metro News: आगरा मेट्रो के जामा मस्जिद का नाम बदला, अब इस मंदिर के नाम से होगी स्टेशन की पहचान

Agra Metro News: उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया है. इस भूमिगत स्टेशन का नाम बदलकर मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन हो गया है.

Agra Jama Masjid Metro station renamed

मनीष कुमार गुप्ता/आगरा: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने जामा मस्जिद भूमिगत स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन कर दिया गया है. प्रदेश सरकार का आदेश आने के बाद स्टेशन पर होर्डिंग भी लगा दिए हैं. बता दें कि पिछले साल जुलाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा का दौरा किया था तो उन्होंने इसका नाम बदलने का ऐलान किया था. फरवरी के अंत में पीएम मोदी इस मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं.

भगवा हुआ स्टेशन
शासन के आदेश के बाद जामा मस्जिद स्टेशन का नाम बदला गया है. मेट्रो स्टेशन मनकामेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाएगा. UPMRC ने जामा मस्जिद स्टेशन पर नए नाम की होर्डिंग लगा दी है. मन:कामेश्वर समेत अन्य स्टेशनों के मुख्य द्वार पर भगवा रंग से रंगाई-पुताई हुई है. वहीं बसई स्टेशन का नाम बदलकर कैप्टन शुभम गुप्ता के नाम पर हो सकता है. इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.

सीएम योगी ने देखा था काम
मुख्यमंत्री योगी बीते साल छह फरवरी 2023 को रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिकता वाले तीन किमी लंबे भूमिगत ट्रैक का शिलान्यास किया था. उन्होंने अपने भाषण में जामा मस्जिद के बदले मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन का नाम लिया था.

आगरा मेट्रो का हो सकता है उद्घाटन 
पीएम नरेंद्र मोदी इस महीने के आखिर में आगरा मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं.

अंतिम चरण में मेट्रो का ट्रायल 
जानकारी के मुताबिक आगरा मेट्रो के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. सिर्फ अब फाइनल टच दिया जा रहा है. प्राथमिकता वाले छह किमी लंबे कारिडोर में छह स्टेशन हैं. इसमें तीन स्टेशन भूमिगत और तीन एलीवेटेड हैं. मेट्रो का ट्रायल अंतिम चरण में है.

न्याय यात्रा पर लगेगा ब्रेक, सुल्तानपुर कोर्ट में आज राहुल गांधी की पेशी, कई बार जारी हो चुके हैं वारंट

बलिया में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Trending news