Mathura Temples Timing Changed: उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. सर्दियों के मद्देनजर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के सभी मंदिरों में दर्शन का समय बदल दिया गया है. मंदिरों में दर्शन को लेकर हुआ समय परिवर्तन मंगलवार से लागू हो जाएगा. अब श्रीगभर्गृह मंदिर के दर्शन सुबह 6.30 बजे से रात 8.30 बजे तक होंगे. अभी तक श्रद्धालु सुबह 6.30 बजे से रात 9 बजे तक दर्शन करते थे. श्रद्धालु भागवत भवन और अन्य मंदिरों के दर्शन सुबह 6.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर सकेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे से रात 8.30 बजे तक दर्शन होंगे. अभी तक यह दर्शन शाम चार बजे से रात नौ बजे तक होते थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्दी से बचाने के लिए उपाय
ब्रज के नंदलाल को ठंड से बचाने के भी उपाय किए जा रहे हैं. उन्हें कहीं सर्दी न लग जाए इसके लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था की जा रही है. दानाघाटी मंदिर के सेवक ने बताया कि ठंड बढ़ रही है. ऐसे में कृष्ण जी के शयन के समय मखमली रजाई का प्रयोग किया जा रहा है. इसके अलावा देसी नुस्खों से तैयार सुहाग-सोंठ का भोग लगाया जा रहा है. सभी मंदिरों में भक्त बदलते मौसम को देखते हुए कान्हा को गर्मी प्रदान करने वाली चीजों का भोग लगाया जा रहा है. प्रभु के प्रसाद में आने वाले पदार्थों की सूची बदल दी गई है. श्रीकृष्ण के अभिषेक में केसर युक्त दूध रबड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा है. 


RSS प्रमुख मोहन भागवत का मथुरा दौरा आज
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत का आज मथुरा दौरा है. वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली के नजदीक परखम गांव पहुंचे हैं. RSS प्रमुख यहां एशिया के सबसे बड़े दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान 50 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे. उन्होंने मथुरा पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया. 


Yogi Cabinet Expansion: क्या चुनाव हारे दारा सिंह भी बनेंगे मंत्री, राजभर की अमित शाह से मुलाकात से तस्वीर होगी साफ


Prayagraj Laraib Hashmi: कंडक्टर पर हमला करने वाले लारेब पर लगेगी रासुका, ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी योगी सरकार