Prayagraj Laraib Hashmi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते दिनों एक बीटेक छात्र ने बस कंडक्टर और ड्राइवर पर चापड़ से हमला कर दिया. अब इस मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है.
Trending Photos
Prayagraj Laraib Hashmi: यूपी के प्रयागराज में बस ड्राइवर और कंडक्टर पर हमला करने वाले आरोपी छात्र पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगाई जाएगी. अब आरोपी लारेब हाशमी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई होगी. हमले के बाद आरोपी ने धार्मिक नारे वाला वीडियो बनाकर वायरल किया था. नारेबाजी से दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलने की आशंका थी. धार्मिक आधार पर विद्वेष फैलाने के आरोप में पुलिस लारेब पर रासुका लगाएगी.
लारेब के घर और पोल्ट्री फार्म पर गरजेगा बुलडोजर
घटना के बाद से ही लारेब हाशमी के खिलाफ कार्रवाई जारी है. जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार जल्द आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवा सकती है. अवैध निर्माण के चलते प्रयागराज जिला प्रशासन बुल्डोजर चलाकर घर के साथ ही पोल्ट्री फार्म ध्वस्त कर सकता है. प्रशासन लारेब हाशमी के घर के अलावा पोल्ट्री फार्म के दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटा है. अभी तक की जांच पड़ताल में पता चला है कि आरोपी ने बगैर सरकारी अनुमति के निर्माण कराया है. ऐसे में जल्द ही सरकारी अमले की तरफ से नोटिस जारी हो सकता है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्रशासन बुलडोजर चलाएगा.
क्या है पूरा मामला?
मामला 24 नवंबर, शुक्रवार का है. यहां बीटेक के एक छात्र लारेब हाशमी ने जिहादी जिंदा है... और "अल्लाह-हू-अकबर" का नारा लगाते हुए सिटी इलेक्ट्रिक बस के कंडक्टर हरिकेश और ड्राइवर पर चापड़ से हमला कर दिया. कंडक्टर के गर्दन और हाथ पर काफी चोट आई. घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी छात्र की निशानदेही पर हथियार बरामदगी के लिए गई थी. तभी लारेब पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास करने लगा. इस दौरान लारेब और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने लारेब हाशमी पर जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जोके पैर में लग गई. घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद आरोपी छात्र को अस्पताल से न्यायिक अभिरक्षा में नैनी जेल भेजा गया है.
वीडियो भी आया था सामने
लारेब हाशमी मूलतः प्रयागराज के सोरांव इलाके का रहने वाला है. घटना के बाद उसका विवादित वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में आरोपी ने कहा कि उसने बस ड्राइवर और कंडक्टर पर हमला किया है और उसे कोई अफसोस नहीं है. उसने पहले से ही बस ड्राइवर और कंडक्टर पर हमला करने की तैयारी की थी. उसने बस ड्राइवर और कंडक्टर पर धार्मिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. आरोपी ने कहा था कि उसने हमला किया है और अल्लाह ने चाहा तो वह मर जाएगा. वह किसी योगी और मोदी से नहीं डरता है. कोई यह न समझे कि योगी और मोदी की सरकार है तो मुसलमान डर जाएगा.