Agra News: आगरा में मेकअप पर सास-बहू की महाभारत, मामला जान पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2086046

Agra News: आगरा में मेकअप पर सास-बहू की महाभारत, मामला जान पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा

Agra News: यूपी के आगरा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां सास और बहू के बीच मेकअप के  सामान को लेकर महाभारत हो गई. मामला पुलिस तक पहुंच गया तो पुलिस भी माथा पकड़ने को मजबूर हो गई. 

Agra News: आगरा में मेकअप पर सास-बहू की महाभारत, मामला जान पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा

मनीष गुप्ता/आगरा: सास-बहू के बीच कामों को लेकर होने वाले झगड़ों के बारे में आपने खूब सुना होगा, लेकिन यूपी के आगरा जिले से एक ऐसा ही अजब गजब मामला सामने आया है. यहां परिवार टूटने की अनोखी वजह सामने आई है. सास बहू के बीच झगड़े की वजह काम नहीं बल्कि मेकअप बना. बहू ने आरोप लगाया है कि सास उसके मेकअप का सामान इस्तेमाल करती है, जिस वजह से विवाद होता है. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस भी माथा पकड़ने को मजबूर हो गई. 

सास पर लगाया मेकअप इस्तेमाल करने का आरोप 
बता दें कि मलपुरा की रहने वाली दो बहनों की शादी करीब 8 महीने पहले फतेहाबाद थाना क्षेत्र के दो सगे भाइयों के साथ हुई थी. बड़ा भाई टाइल्स लगाता है जबकि छोटा भाई जूते की फैक्ट्री में काम करता है. बड़ी बहू ने सास पर आरोप लगाया है कि उसकी सास उसका मेकअप का सामान, लिपिस्टिक, क्रीम, पाउडर का इस्तेमाल करती है, जब बहू को बाहर जाना होता है, उसका मेकअप नहीं होता. कई बार उसने सास को बोला कि उसका मेकअप इस्तेमाल नहीं करे, लेकिन सास नहीं मानती है. बहू का आरोप है कि मेकअप को लेकर कहने पर सास खरी खोटी सुनाती है. 

जिसके चलते उसका पति के साथ भी विवाद होता है. बात बिगड़ने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया. अब परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर्स के द्वारा दोनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.

परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला
अब परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर्स के द्वारा दोनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. काउंसलर्स डॉक्टर अमित गौड़ का कहना है कि बहू ने आरोप लगाया था कि उसकी सास उसका मेकअप इस्तेमाल करती है. दोनों को समझाने का प्रयास किया गया, अब इस मामले में अगली तारीख दे दी गई है. फिलहाल पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Trending news