भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि पर्यटक केवल डेढ़ घंटे ही रात में ताज का दीदार कर सकेंगे. ये फैसला नाइट कर्फ्यू को देखते हुए लिया गया है.
Trending Photos
आगरा: आगरा में पर्यटक एक बार फिर चांदनी रात में ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. कोरोना संक्रमण के चलते से 17 मार्च 2020 से बंद चल रहा ताजमहल का नाइट व्यू (Night View of Taj Mahal) फिर से शुरू करने के लिए अनुमति दे दी गई है. हालांकि, इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.
8:30 बजे से 10:00 बजे तक कर सकेंगे प्रवेश
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि पर्यटक केवल डेढ़ घंटे ही रात में ताज का दीदार कर सकेंगे. ये फैसला नाइट कर्फ्यू को देखते हुए लिया गया है. आगरा में 10:00 बजे से नाइट कर्फ्यू शुरू हो जाता है. ऐसे में पर्यटक ताजमहल में रात 8:30 बजे से 10:00 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे.
बनाए गए हैं 3 स्लॉट
ताज के नाइट व्यू के लिए 3 स्लॉट बनाए गए हैं. पहला स्लॉट 8.30 से 9 बजे, दूसरा 9 से 9.30 बजे और तीसरा रात 9.30 से 10 बजे के बीच होगा. ताजमहल के नाइट व्यू के लिए टिकट व्यवस्था पहले की तरह ऑनलाइन रहेगी. पर्यटक एक दिन पहले टिकट बुकिंग कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट www.asi.payumoney.com और www.asiagracircle.in पर ताजमहल टिकट खरीद सकते हैं. भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों को ई-टिकट बुकिंग की सुविधा मिलती है.
इस महीने 3 दिन कर सकेंगे चांद की रोशनी में ताज का दीदार
इस महीने 21, 23, और 24 अगस्त को पर्यटक ताजमहल को चांद की रोशनी में देख सकेंगे. लॉकडाउन के चलते 22 अगस्त को ताजमहल बंद रहेगा. इसके बाद सोमवार और मंगलवार को पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. इसके लिए ASI ने पूरी तैयारी कर ली है. अगर आप भी ताजमहल देखने जाने वाले हैं, तो परिसर में कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. इसके लिए पूरी तैयारी के साथ जाएं.
WATCH LIVE TV