आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बिना नंबर की बुलेट चलाना ट्रैफिक दारोगा को भारी भड़ गया. बिना नंबर की बाइक से दरोगा शुक्रवार को जिला मुख्यालय में पहुंच गया. इस दौरान सामने से आ रहे एसएसपी मुनिराज की उसपर नजर पड़ गई. इसके बाद एसएसपी ने उन्हें फटकार लगाई और ट्रैफिक पुलिस द्वारा दरोगा का चालान भी कटवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेफिक पुलिस से कटवाया चलान 
ताज नगरी में ट्रैफिक पुलिस के दारोगा दीपक चौधरी शुक्रवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे अपनी बिना नंबर की बुलेट बाइक लेकर कलक्ट्रेट पहुंचा था. पुलिस पार्किंग में बिना नंबर की गाड़ी खड़ी करते समय कार्यालय से निकल रहे एसएसपी मुनिराज की नजर उन पर पड़ गई. इसके बाद एसएसपी को गुस्सा आ गया. उन्होंने गाड़ी रोककर तत्काल वायरलेस पर सूचना देकर कलेक्ट्रेट चौराहे से यातायात कर्मियों को बुलाया और बाइक का चालान कटवाया.


 PUBG खेल रहे किशोर को पिता ने लगाई डांट, नाराज बेटे ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान


18 पुलिसकर्मियों को कर चुके हैं लाइन हाजिर 
बता दें कि एसएसपी मुनिराज आगरा पुलिस की छवि सुधारने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. बीते 15 दिनों के भीतर उन्होंने काम में लापरवाही बरतने वाले 18 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर चुके हैं. इसके अलावा कइयों का कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. इसके साथ ही कुछ दिनों से नियमों का पालन न करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी वो सख्ती कर रहे हैं.


बुलंदशहर कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, रेप के बाद हत्‍या करने वाले को सजा ए मौत, जानें पूरा मामला


एसएसपी मुनीराज का कहना है कि कोई भी अगर नियमों के खिलाफ काम करता है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. सबसे पहले पुलिसकर्मियों को खुद नियमों का पालन करना चाहिए. तभी दूसरे को नियमों का पालन करने को कह सकते हैं.


भोजपुरी गाने पर बच्चे ने किया बेहतरीन डांस, यूजर्स बोले- बड़ा होकर बनेगा खेसारी लाल यादव


WATCH LIVE TV