कृषि वैज्ञानिक प्रो. राकेश सिंह होंगे DDU यूनिवर्सिटी गोरखपुर के नए कुलपति, गवर्नर ने की नियुक्ति
जौनपुर के रहने वाले नवनियुक्त कुलपति प्रो राजेश सिंह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद दिल्ली में 6 वर्ष बतौर वैज्ञानिक के रूप में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने बीएचयू में भी लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह नगर गोरखपुर स्थित दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया है. गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने बिहार के पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह को डीडीयू यूनिवर्सिटी गोरखपुर का नया कुलपति नियुक्त किया है. डीडीयूजीयू कुलपति पद पर प्रो राजेश सिंह का कार्यकाल उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिन से 3 वर्ष के लिए होगा.
वाराणसी के नाविकों ने सोनू सूद से मांगी मदद, 5 घंटे बाद उनके हाथ में था राशन किट
गोरखपुर विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति प्रो वीके सिंह का कार्यकाल अप्रैल 2020 में खत्म हो चुका था. उन्हें तीन बार एक्सटेंशन दिया गया. जौनपुर के रहने वाले नवनियुक्त कुलपति प्रो राजेश सिंह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद दिल्ली में 6 वर्ष बतौर वैज्ञानिक के रूप में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने बीएचयू में भी लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं. वह इससे पहले गोरखपुर विश्वविद्यालय के कई कार्यक्रमों में शिरकत करने आ चुके हैं.
WATCH LIVE TV