एक सामाजिक संगठन के युवाओं ने ट्विटर के जरिये अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगी. सोनू सूद ने न सिर्फ ट्वीट का रिप्लाई किया बल्कि 5 घंटे के अंदर 350 राशन किट नाविकों के लिए भेजे.
Trending Photos
वाराणसी: बॉालीवुड अभिनेता सोनू सूद वाराणसी के नाविकों के लिए तब फरिश्ता बन गए, जब उन्होंने उनकी एक गुहार पर राशन का पैकेट उन तक पहुंचा दिया. दरअसल कोरोना महामारी और उसके बाद बाढ़ की समस्या ने नाविकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. ऐसे में नाविकों की मदद के लिए एक सामाजिक संगठन के युवाओं ने ट्विटर के जरिये अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगी. सोनू सूद ने न सिर्फ ट्वीट का रिप्लाई किया बल्कि 5 घंटे के अंदर 350 राशन किट नाविकों के लिए भेजे.
सामाजिक संगठन ने नाविकों के लिए मदद मांगी
वाराणसी में सामाजिक संगठन चलाने वाले दिव्यांशु ने अभिनेता सोनू सूद को ट्विटर पर ट्वीट कर वाराणसी के नाविकों के हालात के बारे में बताया. ट्वीट के जवाब में सोनू सूद ने उन्हें मदद देने का भरोसा दिया. लोगों को उम्मीद थी कि राशन पहुंचने में थोड़ा वक्त तो लगेगा लेकिन उन्हें तब सुखद आश्चर्य हुआ जब 5 घंटे बाद ही नाविकों के हाथ में 350 राशन किट पहुंच गए. ट्विटर पर सोनू सूद को मदद के लिए अपील वाले दिव्यांशु कहते है कि जिला प्रशासन से जब इन नाविक परिवारों के लिए मदद नहीं मिली तब हमने सोनू सूद से मदद मांगी.
नावों का संचालन रुकने से नाविकों को परेशानी
कोरोना की मार पहले से झेल रहे नाविकों को अब बाढ़ के कारण आजीविका चलाने में परेशानी उठानी पड़ रही है. जिला प्रशासन ने वाराणसी के 84 घाटों पर नाव संचालन को 15 सितम्बर के लिए रोक दिया है. जिसके बाद नाविकों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. ऐसे में उनकी नौबत भूखे मरने की आ गई थी. ऐसे में एक्टर सोनू सूद से मदद पाकर वे उनका धन्यवाद करते नहीं थक रहे हैं. नाविक परिवार उन्हें फरिश्ते की संज्ञा दे रहे हैं.
WATCH LIVE TV