लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (suheldev bharatiya samaj party) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) हाथ मिला सकते हैं. बुधवार को दोनों नेताओं ने लखनऊ में मुलाकात की. बिहार में 5 सीटें जीतने के बाद असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी का विस्तार करना चाहते हैं. इसके लिए वह प्रदेश में कई क्षेत्रीय पार्टियों से मिलकर और अपनी सियासी जमीन तलाश रहे हैं. इसी क्रम में वह आज ओम प्रकाश राजभर से मिले. उन्होंने कहा कि यहां चुनाव नहीं लोगों के दिल जीतने आया हूं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: 1971 के ये 3 वॉरियर्स जिन्होंने महज 13 दिन में ला दिया था पाकिस्तान को घुटनों पर


AIMIM ने बिहार में हासिल कीं 5 सीटें
बता दें, बिहार में AIMIM का प्रदर्शन अच्छा रहा.ओवैसी की पार्टी ने बिहार में 5 सीटें जीती हैं. साथ ही, राज्य के कई मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में AIMIM का वोट शेयर बढ़ा है. इसके बाद अब ओवैसी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बन गया है. इसके लिए वह प्रदेश के क्षेत्रीय दलों से हाथ मिला सकते हैं. गौरतलब है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पिछले विधानसभा चुनाव में BJP को समर्थन दिया था और जीत के बाद मंत्री भी बने थे, लेकिन बाद में साथ छोड़ दिया था.


ये भी पढ़ें: UP मदरसों में Annual Exams की तैयारी शुरू, जल्द भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म


लोगों के सुख-दुख में देना है साथ-AIMIM
AIMIM के प्रवक्ता इजहार कहना है कि, 'दलित और मुसलमान तेजी से असदुद्दीन ओवैसी के साथ जुड़ रहे हैं. जैसे बिहार जीत हासिल हुई है, वैसे ही यूपी में मजबूती के साथ लोगों के बीच में जाएंगे और उनके सुख-दुख में काम आएंगे. पार्टी का लक्ष्य वही रहेगा जो पहले से चलता आ रहा है- विकास करना और लोगों के काम आना.' वहीं, गठबंधन की बात पर पार्टी का कहना है कि, 'मौजूदा समय में कहा नहीं जा सकता, लेकिन जैसे बिहार में बसपा के साथ गठबंधन हुआ वैसे ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में भी मायावती के साथ गठबंधन हो. बाकी और भी पार्टियां हाथ मिलाने के लिए आगे आ रही हैं.' वहीं, AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि वह प्रदेश में नाम बदने नहीं दिल जीतने आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: फेरे से 8 घंटे पहले दुल्हन की टूट गई रीढ़ की हड्डी, फिर दूल्हे ने जो किया उसकी हो रही तारीफ


उत्तर प्रदेश के मैदान में उतरेगी AAP भी
वहीं, यूपी में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव भले भी अभी दूर हों. लेकिन आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत के साथ इसमें उतरने की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,'आम आदमी पार्टी यूपी में 2022 का विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. राज्य की राजनीति में सही और साफ नीयत की कमी है. आम आदमी पार्टी प्रदेश में इस कमी को पूरा करेगी.'


WATCH LIVE TV