वायरल हो रही पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मार्च में सीबीएसई एग्जाम कराया जाएगा. इसके बाद CBSE ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अनुदानित और मान्यता प्राप्त मदरसों की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (UP madarasa shiksha Parishad) ने वार्षिक परीक्षाओं (Annual Exams) की तैयारी शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में एग्जाम का ऑनलाइन फॉर्म भरने के आदेश भी जे जिए जाएंगे. एग्जाम डेट अभी तय नहीं की गई है. माना जा रहा है कि बाकी परीक्षा बोर्ड जो फैसला लेंगे, उसके अनुरूप ही मदरसा शिक्षा परिषद एग्जाम कराएगा.
ये भी पढ़ें: फेरे से 8 घंटे पहले दुल्हन की टूट गई रीढ़ की हड्डी, फिर दूल्हे ने जो किया उसकी हो रही तारीफ
ऑनलाइन हो रही पढ़ाई
मौजूदा समय में सभी मदरसों में ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है. साथ ही, हॉस्टल भी अभी बंद हैं. बता दें, मदरसों में सेकेन्ड्री, सीनियर सेकेंड्री, कामिल और फ़ाज़िल की क्लास में कुछ शर्तों के साथ 19 अक्टूबर से पढ़ाई शुरू होनी थी और मदरसा 50 फीसदी बच्चों के साथ दो शिफ्ट में चलाया जाना था. कोरोना की सभी गाइडलाइन्स के मुताबिक काम किया जा रहा था, लेकिन महामारी की गंभीरता को देखते हुए और बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए मदरसे नहीं खोले गए. उसके बाद से बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में बनाएं ये 'खास' तरीके के साग, स्वाद के साथ मिलेगी अच्छी सेहत
CBSE ने अभी नहीं लिया एग्जाम डेट पर फैसला
सीबीएसई क्लास 10th और 12th के एग्जाम को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं. इनमें दावा किया जा रहा है कि मार्च में सीबीएसई एग्जाम कराया जाएगा. ऐसी पोस्ट वायरल होने के बाद CBSE ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. सीबीएसई ने बयान जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी सूचनाओं पर विश्वास न करें.
WATCH LIVE TV