लखनऊ:  मऊ के गैंगस्टर और मुख्तार अंसारी के करीबी अजीत सिंह के हत्याकांड से संबंधित एक CCTV फुटेज सामने आई है. पुलिस के हाथ लगी इस फुटेज में लाल रंग की डस्टर दिख रही है. बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद भागने के लिए शूटर्स ने इसी गाड़ी का इस्तेमाल किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्तार अंसारी के करीबी अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या, सीपू सिंह हत्याकांड में देनी थी गवाही


बाइक से आकर की हत्या और डस्टर से भाग निकले
विभूतिखंड के कठौता चौराहे पर शूटर्स बाइक से आए और अजीत सिंह को गोलियों से भून दिया. सूत्रों के मुताबिक, हत्या करने के बाद वे कमता बस अड्डे पहुंचे. बस अड्डे पर बाइक खड़ी करके लाल डस्टर में बैठकर भाग गए. लाल गाड़ी बस अड्डे के अलावा घटना स्थल पर भी नजर आई थी.


Badaun Case: मुख्य आरोपी महंत सत्‍यनारायण गिरफ्तार, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले


कार की तलाश में जुटी पुलिस
सीसीटीवी में दिखी कार की तलाश में पुलिस जुट गई है और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने के लिए प्रयासरत है. माना जा रहा है कि अजीत सिंह की हत्या किसी माफिया के इशारे पर की गई है.


पड़ोसी युवक ने किशोरी से किया रेप, ट्रैक्टर पर लगा डीजे बजाया ताकि चीखने की आवाज बाहर न जा पाए


सीपू सिंह हत्याकांड में देनी थी गवाही
अजीत सिंह साल 2013 में बसपा विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या का मुख्य गवाह था. सीपू सिंह हत्याकांड की जांच सीबीआई कर रही है. अजीत को अजामगढ़ जिला अदालत में गवाही देनी थी. 


बता दें, अजीत सिंह के खिलाफ पांच हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में 17 केस दर्ज थे.


WATCH LIVE TV