मुख्तार अंसारी के करीबी अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या, सीपू सिंह हत्याकांड में देनी थी गवाही
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand822863

मुख्तार अंसारी के करीबी अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या, सीपू सिंह हत्याकांड में देनी थी गवाही

अजीत सिंह आजमगढ़ के विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह की 2013 में हुई हत्या का चश्मदीद गवाह था

सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ: लखनऊ में मऊ के गैंगस्टर और मुख्तार अंसारी के करीबी अजीत सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई.  बदमाशों ने इस सनसनीखेज वारदात को विभूतिखंड के कठौता चौराहे पर अंजाम दिया. बदमाशों की फायरिंग में एक शख्स भी बुरी तरह जख्मी हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि अजीत की हत्या आजमगढ़ के एक बाहुबली ने कराई है.

मुरादनगर हादसा:  जब अंश ने फोन करके बोला- "भैया बचा लो, छत गिर गई है"

सीपू सिंह हत्याकांड का मुख्य गवाह था अजीत
जानकारी के मुताबिक, अजीत सिंह आजमगढ़ के विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह की 2013 में हुई हत्या का चश्मदीद गवाह था. अजीत सिंह के खिलाफ पांच हत्या समेत कई गंभीर धारा के 17 केस दर्ज हैं.  सीपू सिंह हत्याकांड में कल आजमगढ़ कोर्ट में उसकी गवाही होनी थी.

पड़ोसी युवक ने किशोरी से किया रेप, ट्रैक्टर पर लगा डीजे बजाया ताकि चीखने की आवाज बाहर न जा पाए

मऊ से जिलाबदर था अजीत 
अजीत को दिसंबर में मऊ से जिलाबदर भी किया गया था. तब से वह लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में एक अपॉर्टमेंट में रह रहा था. घटना के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. अजीत सिंह की पत्नी मऊ की पूर्व ब्लाक प्रमुख हैं.

महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी, पीट-पीटकर पैर और पसली तोड़ी

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी
घटना के बाद  पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने घटनास्थल का दौरा किया और जल्द ही केस को वर्क आउट करने के निर्देश दिए. आरोपियों को तलाशने के लिए पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news