Badaun Case: मुख्य आरोपी महंत सत्‍यनारायण गिरफ्तार, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand823662

Badaun Case: मुख्य आरोपी महंत सत्‍यनारायण गिरफ्तार, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

मुख्य आरोपी महंत से पहले पुलिस दो अन्य आरोपियों जसपाल और वेदराम को गिरफ्तार कर चुकी है

मुख्य आरोपी महंत सत्‍यनारायण

पवन सेंगर/बदायूं:  उत्तर प्रदेश के बदायूं में दिल दहला देने वाले गैंगरेप के मुख्‍य आरोपी महंत सत्‍यनारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है. 50 साल की महिला के साथ दुष्कर्म करने और हत्या करने के मुख्य आरोपी महंत सत्‍यनारायण को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की चार टीमें लगातार दबिश दे रही थीं. हांलाकि, अंत में ग्रामीणों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

बदायूं कांड: पीड़ित परिवार को 10 लाख की मदद, आरोपियों पर लगेगा NSA, STF करेगी जांच

50 हजार का था इनाम
3 जनवरी की घटना के बाद आरोपी महंत के ऊपर 50 हजार का इनाम रखा गया था. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. बचने के लिए वह उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में छिपा हुआ था. अंत में ग्रामीणों ने पकड़कर उसे पुलिस को सौंप दिया.

महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी, पीट-पीटकर पैर और पसली तोड़ी

दो आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
मुख्य आरोपी महंत से पहले पुलिस दो अन्य आरोपियों जसपाल और वेदराम को गिरफ्तार कर चुकी है. गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस के साथ एसटीएफ को भी मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बदायूं गैंगरेप केस को लेकर राजनीति! पीड़ित परिवार से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल, CBI जांच की मांग

पोस्टमार्टम रिपोर्ट लीक होने की भी होगी जांच
इन सबके अलावा बदायूं रेप केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट लीक होने की बात भी सामने आई है. जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट लीक करने की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. बदायूं डीएम ने इसके लिए एडीएम को जांच के आदेश दिए और 9 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी है. गौरतलब है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही बताया गया था कि महिला के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आईं थीं. साथ ही, उसकी एक टांग भी टूट गई थी.

WATCH LIVE TV

Trending news