लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 'समाजवाद' पर पांच सवाल पूछे हैं. अखिलेश ने पांच सवालों की लिस्ट अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है. आपको बता दें​ कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में कुछ दिन पूर्व विधानसभा ने बोलते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश को 'समाजवाद' की नहीं 'रामराज्य' की जरूरत है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट में उन्हें 'मुखिया जी' कहकर संबोधित किया और 'देश को समाजवाद नहीं चाहिए' का अर्थ समझाया. अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा,''देश को समाजवाद नहीं चाहिए इसका अर्थ है कि वो संविधान की मूल भावना के खिलाफ हैं. वो गरीब की जगह पूंजीपतियों के साथ हैं. वो कुछ खास लोगों के लिए काम करते हैं, समाज के लिए नहीं. वो उपेक्षित समाज की बराबरी के उपायों के खिलाफ हैं. समाजवाद में जाति तोड़ने का सुर है.''



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने अखिलेश यादव को 'सुखिया जी' नाम देते हुए उनके इस ट्वीट पर जवाब दिया. मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट किया, ''समाजवाद की आड़ में, बढ़ा एक परिवार. सुखिया जी अखिलेश हैं, संपत्ति मिली अपार. जिनसे सीएम पद मिला, उन पर ही किया प्रहार. सपा के राज में दंगाई गुंडे बढ़े, बढ़ा भ्रष्टाचार. ऐसे समाजवाद को भैया, दूर से ही नमस्कार. आपको रामराज का अर्थ समझ में नहीं आएगा. योगी जी का भाषण फिर से सुनिए.''