अखिलेश यादव का अजीब तर्क, कहा- हाथ देखने वाले ने बताया है, 2022 में 351 सीटें जीतेंगे
Advertisement

अखिलेश यादव का अजीब तर्क, कहा- हाथ देखने वाले ने बताया है, 2022 में 351 सीटें जीतेंगे

अखिलेश यादव ने कहा, 'जब मैं फ्लाइट से दिल्ली जा रहा था, तब एक शख्स से मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा था कि मेहनत करना बेटा 350 जीत कर आओगे. तब मैंने उनसे कहा था, 350 से ज्यादा जीतेंगे और 351 जितने का पूरा भरोसा है.'

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.

लखनऊ: अखिलेश यादव ने बीते रविवार को बसपा से आए कुछ नेताओं का समाजवादी पार्टी में स्वागत किया. लखनऊ कार्यालय में बसपा नेताओं ने अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 350 से अधिक सीटें जीतेगी.

  1. 'मेट्रो बनवा देने से मैं अगड़ा नही हो जाता हूं, मेरा बेटा पिछड़ा है.'
  2. 'समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो जातीय जनगणना कराएंगे.'
  3. 'यूपी में 2022 चुनाव में गठबंधन नहीं होगा, एडजस्टमेंट होगा.'
  4.  

'हाथ देखने वाले ने कहा 2022 में 350 सीटें जीतेंगे'
अखिलेश यादव ने अपने इस दावे के पीछे अजीब तर्क दिया. उन्होंने कहा, '2022 में हम 351 सीटें जीतेंगे. 351 इसलिए क्योंकि जब मैं फ्लाइट से दिल्ली जा रहा था, तब एक शख्स से मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा था कि मेहनत करना बेटा 350 जीत कर आओगे. तब मैंने उनसे कहा था, 350 से ज्यादा जीतेंगे और 351 जितने का पूरा भरोसा है.'

'2022 विधानसभा चुनाव में सिर्फ साइकिल चलेगी'
अखिलेश यादव ने कहा, 'अगर बीजेपी झूठ बोल कर 350 जीत सकती है तो फिर हम सच्चाई और ईमानदारी के सहारे 351 जरूर जीतेंगे. 2022 में सिर्फ साइकिल चलेगी. बीएसपी और बीजेपी छोड़ आज एसपी में शामिल होने वाले सभी नेताओं को बधाई. आज आजमगढ़ के बलिहारी बाबू भी हमारे साथ आए हैं. इनके साथ आने से हमारी ताकत बढ़ी है.'

'इस सीएम ने अपने दंगे के मुकदमे वापस लिए हैं'
अखिलेश यादव ने लखनऊ में कथित CAA दंगाईयों के पोस्टर लगाने के मुद्दे पर कहा, 'जितनी होर्डिंग लगी हैं वो गैर कानूनी है. सरकार में बैठे किसी सीएम ने आज तक अपने दंगे के मुकदमे वापस नही लिए. इस सीएम ने लिया है. देश के गृहमंत्री ने कहा कि दंगा फैलाने वाले यूपी से आए. शायद वो यूपी के सीएम से नाराज हैं. ना काम है, ना रोजगार है और अर्थव्यवस्था डूब रही है. बैंक डूब रहे है. जिस देश मे सबसे ज्यादा ग्रोथ की जरूरत थी, वहां अर्थव्यवस्था के साथ कितना बड़ा धोखा किया है इस सरकार ने.'

'मेरा बेटा पिछड़ा है, मुझे उसके भविष्य की चिंता'
अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार आई तो जातीय जनगणना कराएंगे. उन्होंने कहा, 'इसलिए की मैं अपने बेटे के बारे में सोच रहा हूं. मेट्रो बनवाने की वजह से मैं अगड़ा नही हो गया, मेरा बेटा पिछड़ा है और उसके भविष्य के बारे से सोच रहा हूं.' यूपी में 2022 में गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा, 'गठबंधन नहीं एडजस्टमेंट होगा. बिहार में एसपी नही लड़ेगी, जो बीजेपी को हराएगा उसे समर्थन देंगे.'

WATCH LIVE TV

Trending news