दादरी हत्‍याकांड: अखलाक के गांव का गंगाजल-गोमूत्र से किया जाएगा 'शुद्धिकरण'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand277757

दादरी हत्‍याकांड: अखलाक के गांव का गंगाजल-गोमूत्र से किया जाएगा 'शुद्धिकरण'

दिल्ली से बिल्कुल सटे उत्तर प्रदेश के दादरी के बिसाहड़ा गांव में सोमवार को कथित शुद्धीकरण मार्च निकाला जाएगा। बीफ खाने की अफवाह पर पीट-पीटकर मार डाले गए अखलाक के गांव का सोमवार को शुद्धिकरण किए जाने का कार्यक्रम है। मीडिया की कुछ रिपोर्टों के अनुसार, बिसहड़ा का शुद्धिकरण सोमवार को गंगाजल और गौमूत्र से किया जाएगा। दूसरी ओर, प्रशासन ने गोमूत्र व गंगाजल छिड़कने पर रोक लगा दी है।

दादरी हत्‍याकांड: अखलाक के गांव का गंगाजल-गोमूत्र से किया जाएगा 'शुद्धिकरण'

नई दिल्ली : दिल्ली से बिल्कुल सटे उत्तर प्रदेश के दादरी के बिसाहड़ा गांव में सोमवार को कथित शुद्धीकरण मार्च निकाला जाएगा। बीफ खाने की अफवाह पर पीट-पीटकर मार डाले गए अखलाक के गांव का सोमवार को शुद्धिकरण किए जाने का कार्यक्रम है। मीडिया की कुछ रिपोर्टों के अनुसार, बिसहड़ा का शुद्धिकरण सोमवार को गंगाजल और गौमूत्र से किया जाएगा। दूसरी ओर, प्रशासन ने गोमूत्र व गंगाजल छिड़कने पर रोक लगा दी है।

बताया जा रहा है कि बिसाहड़ा में तय किये गये कार्यक्रम के अनुसार, पूरे गांव में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बाद गंगाजल व गोमूत्र का छिड़काव किया जाना है। गांव की पुजारिन हर सिद्धि गिरि ने इसकी पुष्टि की थी और कहा था कि गांव वाले इसमें शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि पिछले महीनों जो कुछ हुआ, उससे गांव की हवा दूषित हो गई है और उसे स्वच्छ करने के लिए यह जरूरी है।

इस आयोजन का एलान यहां के मंदिर की ओर से किया गया है। गांव में एक बार फिर तनाव का माहौल है और मौके को कवर करने पहुंचे मीडियाकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने धक्का मुक्की की है और उन्हें बाहर निकाल दिया है। ज्ञात हो कि बिसाहड़ा गांव में 28 सितंबर को बीफ की अफवाह के चलते 50 साल के अखलाक नामक शख्स की हत्या पीट-पीट कर कर दिये जाने के कारण चर्चा में आया था। कई दिनों तक यह मुद्दा राष्ट्रीय मीडिया के केंद्र में रहा और यहां नेताओं का हुजूम लगने लगा था।

दूसरी ओर, अखलाक के बेटे व परिवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से रविवार को लखनऊ में मुलाकात की। परिवार ने अब तक की कार्रवाई पर संतोष जताया है और जांच को रोकने की मांग की है। राज्य सरकार ने अखलाक के परिवार को 45 लाख रुपये का मुआवजा भी दिया है।

Trending news