अलीगढ़: सूबे के अलीगढ़ से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां छेड़छाड़ से परेशान हो एक 17 वर्षीय छात्रा ने जहर खा लिया. शुक्रवार को उसे नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान बीते रविवार उसकी मौत हो गई. मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट के तहत तीन लोगों पर केस दर्ज किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृहमंत्री अमित शाह का 'भांजा' बनकर विधायक से ठगी करना चाह रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार


आरोपियों की तलाश में तीन टीमें
अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शुभम पटेल के मुताबिक 6 नवंबर को 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के परिजनों ने पिसावा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में मामले की जांच होना बताया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीम लगाई हैं. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है. अगर पुलिसकर्मियों के खिलाफ लापरवाही के आरोप सही पाए गए तो खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


फेरे से पहले मंडप में बेहोश होकर गिर पड़ा दूल्हा, दुल्हन ने लौटा दी बारात


रसूखदारों के प्रभाव में नहीं किया केस दर्ज?
परिजनों ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि वे पिछले तीन हफ्ते से इस मामले की शिकायत कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की. पहले इस मामले में अज्ञात और इसके बाद तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया. पीड़िता के परिवार ने यहां तक भी कहा कि इस मामले में कुछ रसूखदार लोग भी केस दर्ज न करने पुलिस पर दबाव बना रहे थे. 


Video: जब कुत्तों से हुआ बाघ का सामना, देखिए कैसे दुम दबाकर भागा?


क्या है पूरा मामला?
एसपी ग्रामीण के मुताबिक पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि छात्रा जब स्‍कूल से पढ़कर घर लौट रही थी तो मोटर साइकिल सवार तीन युवकों ने उससे छेड़छाड़ की और मोबाइल से उसकी फोटो भी ले ली. उसकी फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी. उन्होंने बताया कि परिजनों का यह भी आरोप है कि युवकों ने छात्रा के साथ ही उसके भाई और पिता को मारने की धमकी दी. 


WATCH LIVE TV