Aligarh News : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में रविवार को सैकड़ों छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया है. इस दौरान छात्रों ने हाथों में वी स्टैंड फिलिस्तीन (We Stand Palestine), AMU स्टैंड फिलिस्तीन के साथ तरह-तरह के पोस्टर बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने इजराइल का किया है समर्थन 
इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने अल्लाह हू अकबर के नारों के साथ तरह-तरह के धार्मिक नारे भी लगाए. बता दें कि इजराइल और फिलिस्‍तीन के बीच चल रहे युद्ध के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल का समर्थन किया है. वहीं, दूसरी ओर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया जा रहा है. 


सभी लोग चुप्‍पी साधे 
पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि जिस तरह इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर हमले किए जा रहे हैं, यह सही नहीं है. छात्रों ने कहा कि जब यूक्रेन पर हमला होता है तो देश और दुनिया यूक्रेन के समर्थन में आ जाती है. अब फिलिस्तीन पर इस समय संकट है तो किसी भी राजनेता या अन्य समाज का ढिंढोरा पीटने वाले लोग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं.


फ‍िलिस्‍तीन के लिए मांगी दुआएं 
छात्रों ने कहा कि आज फिलिस्तीन संकट में है. ऐसे में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के समस्त छात्र फिलिस्तीन के साथ खड़े हुए हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं. 


Watch: हमास के रॉकेटों से दहल उठा इस्राइल, देखें भयानक वीडियो