Aligarh News: अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, ई रिक्शा में बैठकर बनाया गया प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2505486

Aligarh News: अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, ई रिक्शा में बैठकर बनाया गया प्लान

Aligarh Hindi News: अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के  बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. दो युवकों ने स्टेशन को बम से उड़ाने की योजना बनाई थी. सुरक्षा के लिहाज से स्टेशन पर सर्तकता बरती जा रही है.

 

Aligarh News

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद रेलवे प्रशासन की नींद उड़ गई.  आधी रात को सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और डॉग स्क्वायड के जवान अलर्ट हो गए और तुरंत ही स्टेशन पर  चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. रातभर चली इस चेकिंग में हर एक कोने की तलाशी ली गई और यात्रियों से भी पूछताछ की गई.

सूत्रों के अनुसार, दो युवक एक ई-रिक्शे में सवार होकर स्टेशन को बम से उड़ाने की योजना बना रहे थे. इस योजना के बारे में रिक्शा चालक को कुछ शक हुआ और उसने तुरंत भमोला चौकी पर जाकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आई और स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई. सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. रेलवे प्रशासन यात्रियों से भी आग्रह कर रहा है कि वे किसी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा कर्मियों को दें.

इसे भी पढे़: AMU का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा या होगा खत्म, सुप्रीम कोर्ट में आज हो जाएगा फैसला!

इसे भी पढे़: Nitin Chauhan Death: नहीं रहे ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘स्पिलट्सविला’ एक्टर नितिन चौहान, 35 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

 

Trending news