Nitin Chauhan Death: नहीं रहे ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘स्पिलट्सविला’ एक्टर नितिन चौहान, 35 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
TV Actor Nitin Chauhan Passed Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. ‘स्पिलट्सविला 5’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में नजर आ चुके एक्टर नितिन चौहान का निधन हो गया है. उनकी उम्र महज 35 साल की थी.
Nitin Chauhan Death: छोटे पर्दे के मशहूर टीवी एक्टर नितिन चौहान का अचानक निधन हो गया. नितिन के निधन से टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. नितिन ने महज 35 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. टीवी एक्टर के अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. एक्टर के निधन से फैंस भी मायूस हो गए हैं. नितिन ‘स्पिलट्सविला 5’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में भी नजर आ चुके थे.
विभूति ठाकुर ने पोस्ट कर दी जानकारी
नितिन चौहान के निधन की जानकारी विभूति ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है. विभूति ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने नितिन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि रेस्ट इन पीस मॉय डियर… सुनकर बहुत हैरानी और दुख हुआ.
स्प्लिट्सविला सीजन 5’ के विनर
विभूति ठाकुर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि भगवान आपकी आत्मा को शांति दें. आपको बता दें कि नितिन चौहान ने रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ जीता और लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई.
अलीगढ़ के रहने वाले थे नितिन
नितिन चौहान यूपी के अलीगढ़ जिले के रहने वाले थे. उन्होंने एमटीवी का ‘स्प्लिट्सविला सीजन 5’ भी जीता था. इसके अलावा नितिन को क्राइम पेट्रोल और फ्रेंड्स जैसी सीरियल में भी देखा गया था. नितिन जिंदगी डॉट कॉम में भी नजर आए थे. क्राइम पेट्रोल से नितिन चौहान को एक खास पहचान मिली थी। इसके अलावा नितिन जिंदगी डॉट कॉम में भी नजर आए. नितिन के आखिरी टीवी शो की बात करें तो उन्हें साल 2022 में टीवी के ‘तेरा यार हूं मैं’ शो में देखा गया था.
नितिन ने किया सुसाइड?
अगर नितिन की मौत की वजह की बात करें तो अभी ये साफ नहीं हो पाया कि किस वजह से एक्टर की जान गई, लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है. पुलिस इस मामले को हर पहलू से देख रही है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
पुलिस कर रही जांच
कथित तौर पर कहा जा रहा है कि नितिन ने सुसाइड किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन के पिता मुंबई आ चुके हैं और एक्टर के पार्थिव शरीर को अलीगढ़ वापस लेकर जाएंगे. हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस पर अभी तक पुलिस और परिवार का कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं आया है.