हाथरस हाईवे पर जानवर बना काल, मिनटों में उजड़ गया हंसता खेलता परिवार
Road Accident In Hathras: सिकंदराराऊ के एटा राजमार्ग पर एक तेज़ रफ्तार कार गाय से टकराकर अनियंत्रित हो गई. कार डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में चली गई और वहां तेज़ रफ्तार से आ रहे ट्रक से टकरा गई.
Hathras Road Accident: यूपी के हाथरस हाईवे 8 जनवरी की रात करीब साढ़े सात बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, गांव रतिभानपुर के पास एटा की तरफ जा रही स्विफ्ट कार अचानक गाय से टकरा गई. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में आ गई और तेज गति से आते ट्रक से टकरा गई. हादसे में चालक बृजेश (38) उनके सगे भाई श्याम सिंह (33) और चालक मुकेश (26) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बृजेश की पत्नी सूरजमुखी को गंभीर चोटें आईं, और अस्पताल जाते समय उनकी भी मौत हो गई.
इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान, सीओ श्यामवीर सिंह और कोतवाल अरविंद राठी मौके पर पहुंचे. घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया. पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क कर रही है.
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पहले भी हादसों की खबरें सामने आ चुकी हैं. पिछले साल जुलाई में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई थी और अब इस स्थान के चार किलोमीटर दायरे में 45 दिन में नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे लोग इस मार्ग से गुजरने में डरने लगे हैं.