Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2318246
photoDetails0hindi

Hathras Photos: हाथरस में हर तरफ लाशें, फटे कपड़े और टूटी चप्पलों ने बयां किया दिल दहलाने वाला वाकया, देखें photos

Hathras Stampede: हाथरस जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. भगदड़ मचने से अभी 27 लोगों की मौत की पुष्टी हुई है. मृतकों में 25 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. हालांकि, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. जानकारी के मुताबिक रतिभानपुर में सत्संग चल रहा था. इसी दौरान अफरातफरी मच गई.

हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में कैसे मची भगदड़, हर तरफ चीख पुकार के बीच बिछी लाशों की तस्वीरें दिल दहला देगी

1/11
हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में कैसे मची भगदड़, हर तरफ चीख पुकार के बीच बिछी लाशों की तस्वीरें दिल दहला देगी

हाथरस हादसा

2/11
हाथरस हादसा

हाथरस के रतिभानपुर में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग समारोह के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, इसमें 27 लोगों की मौत हो गई.

भगदड़

3/11
भगदड़

भगदड़ मचते ही चारों और चीख पुकार मच गई और महिलाएं और बच्चों को लोग कुचलते ही निकलते चले गए. करीब दस मिनट तक ऐसे ही अफरातफरी का माहौल रहा.

मेडिकल कॉलेज में भर्ती

4/11
मेडिकल कॉलेज में भर्ती

भगदड़ में घायल हुए 15 महिलाओं और बच्चों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इसमें कई की हालत नाजुक बताई जाती है.

दम तोड़ा

5/11
दम तोड़ा

थोड़ी भीड़ छंटने के बाद वहां बेसुध पड़े बच्चों और बूढ़ी महिलाओं को अस्पताल ले जाया गए. जिनमें कई ने दम तोड़ दिया था.

घायलों को लाया गया अस्पताल

6/11
घायलों को लाया गया अस्पताल

भगदड़ के बाद आलम यह था कि लारी, टेंपो और कारों के जरिये घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन समय रहते एंबुलेंस और अन्य चिकित्सा सुविधाएं वहां नहीं पहुंच सकीं.

नारायण साकार हरि

7/11
नारायण साकार हरि

नारायण साकार हरि द्वारा हाथरस के गांव फुलरई, मुगलगढ़ी में किया जा रहा था सत्संग.

धक्का मुक्की

8/11
धक्का मुक्की

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अधिक भीड़ होने की वजह से पैर रखने तक की जगह नहीं थी. अचानक धक्का मुक्की होने से लोग नीचे गिरने शुरू हो गए. 

राहत कार्य

9/11
राहत कार्य

हादसे के बाद घायल और मृत पड़े लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से राहत कार्य को रफ्तार से पूरा कर रही है. 

जांच के लिए टीम गठित

10/11
जांच के लिए टीम गठित

हाथरस घटना पर CM ने जांच कमेटी गठित कर जांच करने के निर्देश दिए हैं. ADG आगरा के साथ कमिश्नर अलीगढ़ पूरे मामले की जांच करेंगे. 

सीएम ने लिया संज्ञान

11/11
सीएम ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री सीएम योगी ने हाथरस में हुए इस हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के प्रति शोक संवेदना की व्यक्त की है.