अलीगढ़: देश के शीर्ष मेडिकल संस्थानों में दाखिले कि लिए इस साल हुई यूजी नीट की परीक्षा का परिणाम आ चुका है. घोषित परिणाम में उत्तर प्रदेश के छात्रों ने सफलता हासिल कर बुलंदियों के झंड़े गाड़ अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है. ऐसे ही यूपी के होनहार छात्र हैं अलीगढ़ की रहने वाली अल्फिया खान और लखनऊ के रहने वाले आयुष नौगरिया और आर्यन यादव. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलीगढ़ की शान अल्फिया खान
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी किए गए नीट यूजी 2024 के परिणामों में दर्जी की बेटी ने बाजी मारी है. अलीगढ़ के जमालपुर हमदर्दनगर में रहने वाली अल्फिया खान ने पारिवारिक हालातों और चुनौतियों से जूझते हुए अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है. अल्फिया खान ने नीट यूजी के परिणामों में 720 अंकों में से 691 अंक पाकर ऑल इंडिया में 4216 रैंक हासिल की है.


टेलर की बेटी हैं अल्फिया खान
अल्फिया खान ने बताया कि उनके पिता इरफान खान टेलर मास्टर (दर्जी) हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति भी ज्यादा ठीक नहीं है. लेकिन तमाम चुनौतियों और हालातों से जूझते हुए उन्होंने जो सपना देखा था, वह अब सच होता हुआ दिखाई दे रहा है. अल्फिया ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं और इसके लिए वह काफी मेहनत और लगन के साथ जुटी हुई हैं. नीट यूजी 2024 में दाखिला लेने के बाद दो साल तक उसने आकाश इंस्टीट्यूट से अपनी तैयारी की. कड़ी मेहनत और परिश्रम के साथ-साथ माता-पिता के सहयोग और टीचर्स द्वारा समझाए गए कॉन्सेप्ट्स के कारण उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.


नीट टॉपर्स लखनऊ के लड़के
इस साल के नीट परीक्षा के टॉपरों में लखनऊ के दो लड़कों ने भी अपना नाम दर्ज कर अपना परिवार और जिले के साथ पूरे सूबे के नाम रोशन किया है. दोनों होनहोर छात्रों ने 720 में 720 अंक प्राप्त किए हैं. पहले छात्र का नाम आयुष नौगरिया तो दूसरे टॉपर का नाम आर्यन यादव है. 


टॉपर्स की स्ट्रेटेजी
दोनों टॉपर्स के अनुसार उन्होंने एक टाइम टेबल बनाया था. उसके अनुसार दोनों ने उस विषय को पहले महत्व दिया जिसमें वे कमजोर थे. लेकिन उस एक व‍िषय में ज्यादा पढ़ाई के साथ उस विषय पर भी पूरा ध्यान दिया जिसमें वह अच्छे थे. इस सबके साथ दोनों ने पिछले सालों के नीट परीक्षा के पेपर भी सॉल्व किए. इस कारण उन्हें नीट परीक्षा का ट्रेंड को पता चला और अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिली.