UP: विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए जरूरी खबर, अंतिम वर्ष छोड़ सभी परीक्षाएं स्थगित
कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
लोमस झा/लखनऊ : कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. यूजीसी की गाइडलाइन के अनुरूप राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर यूपी सरकार ने ये नए निर्देश जारी किए हैं.
राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक, जिन विश्वविद्यालयों ने परीक्षा करवाकर परिणाम जारी कर दिए हैं वह यथावत रहेंगे. कुछ परीक्षाएं विश्वविद्यालयों ने लॉकडाउन से पहले करवा ली थी, उनके अंक अंतिम परिणाम में सम्मिलित होंगे.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के हाथों होगा राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन?, 18 को होगा फैसला
योगी सरकार ने आदेश दिया है कि पूर्व परीक्षा के आधार पर छात्रों को अगले सेमेस्टर और वर्ष में प्रोन्नत कर दिया जाएगा. अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन, ऑनलाइन 30 सितंबर तक होंगी.
watch live tv:
https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/will-pm-modi-do-bhoomi-pujan-for-construction-of-ram-temple/712607