PM मोदी के हाथों होगा राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन?, 18 को होगा फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand712607

PM मोदी के हाथों होगा राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन?, 18 को होगा फैसला

राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किसके हाथों हो? इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. 18 जुलाई को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक होगी.

फाइल फोटो

मनमीत गुप्ता/ अयोध्या : राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किसके हाथों हो? इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. 18 जुलाई को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक होगी. इस मीटिंग में फैसला लिया जाएगा कि पूजा प्रधानमंत्री के हाथों होगी या नहीं.

दरअसल, आज राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के साथ राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन पूर्व आईएएस नृपेंद्र मिश्र ने सर्किट हाउस में बैठक की थी. मीटिंग खत्म होने के बाद ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो इसके लिए 18 जुलाई को अयोध्या में होने वाली बैठक में फैसला होगा.

महामंत्री चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट बनने के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की यह पहली बैठक होने जा रही है. पहले यह बैठक रामलला परिसर के मानस भवन में होनी थी. लेकिन राम जन्मभूमि में तैनात सुरक्षाकर्मी और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय में तैनात सहयोगी के कोरोना संक्रमित होने की वजह से जगह में परिवर्तन किया गया है.

ये भी पढ़ें: विकास दुबे की मौत पर विपक्ष ने खेला ब्राह्मण कार्ड, कहा-योगी सरकार फंसाने का कर रही काम

इस बैठक में ट्रस्ट के ट्रस्टियों के साथ मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन पूर्व आईएएस नृपेंद्र मिश्र, राम जन्मभूमि सुरक्षा सलाहकार चेयरमैन पूर्व डीजी के के शर्मा, राम मंदिर मॉडल बनाने वाले चंद्रकांत सोमपुरा के बेटे निखिल सोमपुरा भी शामिल होंगे. 

watch live tv:

 

Trending news