केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की महामारी के वर्तमान प्रकोप को देखते हुए @ASIGoI के द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फ़ैसला किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर से हालात बेकाबू हो चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक मौतें हुई हैं. इसी को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए देश के सभी स्मारकों को 15 मई तक के लिए बंद करने का फैसला किया है.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की महामारी के वर्तमान प्रकोप को देखते हुए @ASIGoI के द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फ़ैसला किया है.
कोरोना की महामारी के वर्तमान प्रकोप को देखते हुए @MinOfCultureGoI ने @ASIGoI के द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फ़ैसला किया है @PMOIndia @tourismgoi @incredibleindia pic.twitter.com/EZX2jNQI9V
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) April 15, 2021
आदेश के तहत ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देशभर के सभी स्मारक 15 मई तक बंद रहेंगे. इसके अलावा देश के प्रमुख स्मारकों में कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा समेत 200 से ज्यादा ऐतिहासिक स्मारकों, पुरातत्व स्थलों और संग्रहालयों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
WATCH LIVE TV