ताजमहल समेत देश के सभी स्मारक 15 मई तक बंद, कोरोना के बढ़ते केस की वजह से लिया गया फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand884863

ताजमहल समेत देश के सभी स्मारक 15 मई तक बंद, कोरोना के बढ़ते केस की वजह से लिया गया फैसला

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की महामारी के वर्तमान प्रकोप को देखते हुए @ASIGoI के द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फ़ैसला किया है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर से हालात बेकाबू हो चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक मौतें हुई हैं. इसी को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए देश के सभी स्मारकों को 15 मई तक के लिए बंद करने का फैसला किया है. 

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की महामारी के वर्तमान प्रकोप को देखते हुए @ASIGoI के द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फ़ैसला किया है.

आदेश के तहत ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देशभर के सभी स्मारक 15 मई तक बंद रहेंगे. इसके अलावा देश के प्रमुख स्मारकों में कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा समेत 200 से ज्यादा ऐतिहासिक स्मारकों, पुरातत्व स्थलों और संग्रहालयों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

WATCH LIVE TV

 

Trending news