मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज:  मुनव्वर राना के बंगाल जाने वाले बयान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने उन्हें नसीहत दी है. महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि ऐसा लग रहा है की मुनव्वर राना कट्टरपंथियों के हाथों में खेल रहे हैं. महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि सूबे में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है और बीजेपी की सरकार में पिछले साढ़े चार सालों में कोई दंगा भी नहीं हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुनव्वर राना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं: महंत नरेंद्र गिरी
महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि यूपी में जब जब दूसरी सरकारें रही हैं. दंगा हुआ है और मुसलमान असुरक्षित भी रहा है. यही नहीं यूपी में मुसलमान पूरी तरह से सुरक्षित भी है. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी के 2022 में विधानसभा चुनाव जीतने और सीएम योगी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर मुनव्वर राना का यूपी को छोड़कर बंगाल में बसने का बयान बेहद हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि मुनव्वर राना के बयान से ऐसे लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है.


बच्चे की डांस स्टेप की कायल हुई दुनिया, यूजर्स बोले- बड़ा हो कर बनेगा अक्षय कुमार


महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि कोई भी कहीं जाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है. मुनव्वर राना भी अगर पश्चिम बंगाल जाना चाहते हैं तो बेशक वह जा सकते हैं. लेकिन, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि पश्चिम बंगाल भी भारत का ही अंग है.उन्होंने कहा कि जहां तक यूपी में अगली सरकार बनने का सवाल है तो अगली सरकार भी सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की ही बनेगी और सीएम योगी ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री भी होंगे. 


मासूम से हैवानियत: पड़ोसी ने दोस्तों के साथ किया नाबालिग से गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार


'विवादित बयान से छवि पर पड़ रहा असर'
उन्होंने कहा है कि मुनव्वर राणा अगर पश्चिम बंगाल जाना चाहते हैं तो वे तैयारी कर लें और अपना मकान और जमीन बेचकर कभी भी जा सकते हैं. हांलांकि महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि एक शायर के रूप में मुनव्वर राना की पूरे देश में एक अच्छी पहचान थी. हिंदू और मुसलमान सभी धर्मों के लोग उनका आदर और सम्मान करते थे. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से वह लगातार विवादित बयान दे रहे हैं, उससे उनकी छवि पर भी असर पड़ा है.


अगर उत्तराखंड घूमने जाने का कर रहे हैं प्लान, तो जान लें मौसम का हाल 


 


WATCH LIVE TV