अगर उत्तराखंड घूमने जाने का कर रहे हैं प्लान, तो जान लें मौसम का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand945344

अगर उत्तराखंड घूमने जाने का कर रहे हैं प्लान, तो जान लें मौसम का हाल

लगातार हो रही बारिश के कारण एनएच-58 कौडियाला के पास बंद है. जिससे इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं.

फाइल फोटो

देहरादून: राजधानी देहरादून में बीती रात से बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में कई स्थानों पर मध्यम और भारी बारिश हो सकती है. फिलहाल मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है. लगातार हो रही बारिश के कारण एनएच-58 कौडियाला के पास बंद है. जिससे इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं.

24 घंटे तक भारी बारिश का अनुमान 
उत्तरकाशी में जहां बादल फटने की वजह से मांडव गांव में 3 लोगों की मृत्यु हो गई है. वहीं, कुमाऊं और गढ़वाल के अलग-अलग मंडलों में भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते सरकार ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है.मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इसी तरह से मौसम का मिजाज 24 घंटे तक बना रह सकता है. 20 जुलाई से मौसम के मिजाज में बदलाव आ सकता है. 

बादल फटने से उत्तरकाशी में 3 लोगों की मौत, CM धामी ने दिए बचाव कार्य के निर्देश

भूस्खलन का बढ़ा खतरा 
 कुमाऊ के सभी जिलों में लगातार बारिश हो रही है. पहाड़ी इलाको में लगातार बारिश होने से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. तापमान में गिरावट होने से पहाड़ो में मौसम खुशनुमा हो गया है. हालांकि कुमाऊ कमिश्नर ने आपदा प्रबंधन के लिहाज से सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं. 

बच्चे की डांस स्टेप की कायल हुई दुनिया, यूजर्स बोले- बड़ा हो कर बनेगा अक्षय कुमार

भुस्खलन के कारण NH-58 बंद
सोमवार को बादलों ने टिहरी में कहर बरपाया है. जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के मेड गांव में आज तड़के जोर आवाज के साथ भारी बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश के कारण एनएच-58 कौडियाला के पास बंद है. जिससे इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग सबसे व्यस्ततम माना जाता है. रोज हजारों वाहन इसी राज मार्ग के जरिये रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली जिलों के लिए आवागम करते हैं. 

मासूम से हैवानियत: पड़ोसी ने दोस्तों के साथ किया नाबालिग से गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news