प्रयागराज: कई महीनों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे एलटी ग्रेड 2018 कला विषय के अभ्यर्थियों की दिक्कतें जल्दी ही खत्म हो सकती हैं. डिग्री विवाद में फंसे 97 चयनित अभ्यर्थियों को जल्दी ही नियुक्ति मिल सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलटी जीआईसी के अभ्यर्थियों का दावा है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से एनसीटीई की हरी झंडी मिलने के बाद नियुक्ति का निर्णय ले लिया गया है.आयोग ने उस दिशा में काम पूरा कर लिया है. जल्द ही आयोग की ओर से इस बारे में सूचना निदेशालय को भेज दी जाएगी.


चार महीने पहले दी गई थी 138 अभ्यर्थियों को नियुक्ति
इससे पहले आयोग ने बीएफए के साथ बीएड करने वाले 138 अभ्यर्थियों को नियुक्ति चार महीने पहले ही दे दी थी. आयोग की ओर से एलटी ग्रेड कला के लिए 464 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था.


आयोग की ओर से बीएफए के साथ बीएड अथवा बीएड के साथ बीए कला शैक्षिक अर्हता रखी गई थी. इसमें 97 चयनित ऐसे थे जिन्होंने ललित कला से स्नातक किया था, लेकिन बीएड नहीं थे. इनकी नियुक्ति रूकी थी.


करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी की अग्रिम जमानत HC से खारिज, लंबा आपराधिक इतिहास


WATCH LIVE TV