प्रयागराज: कोरोना संक्रमण काल में प्रयागराज में लर्निंग डीएल के लिए आवेदन करने वालों को झटका लगा है. 30 जून तक बुक किए गए लर्निंग डीएल के स्लॉट को निरस्त कर दिया गया है. इन आवेदकों को दोबारा स्लॉट बुक कराना होगा. राहत की बात है कि इसके लिए उनको दोबारा भुगतान नहीं करना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के हर जिले में खुलेगी योग की पाठशाला, रोजगार के भी म‍िलेंगे मौके


30 जून तक बुक किए गए सभी स्लॉट कैंसिल 
कोरोना वायरस महामारी के दौर में संक्रमण नियंत्रित करने के उद्देश्य से डीएल संबंधी काम बंद कर दिया गया था. वहीं अन्य काम जैसे गाड़ी की फिटनेस आदि जारी था. अब शासन से निर्देश मिलने के बाद 23 अप्रैल से 30 जून तक बुक किए गए लर्निंग डीएल के सभी स्लॉट कैंसिल कर दिए गए हैं. 


आवेदकों को दी जा रही है सूचना
इन सभी बुक स्लॉटों को ब्लॉक किया जाएगा. आवेदकों के मोबाइल नंबर पर सूचना दी जा रही है. सारथी पोर्टल पर दोबारा अप्वाइंटमेट स्लॉट लेना होगा.


यूपी में तीन जून से कार्डधारकों को मिलेगा निशुल्क राशन, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान


आवेदकों को फिर से बुक करना होगा स्लॉट
करीब 20 हजार 700 आवेदकों को दोबारा स्लॉट फिर से बुक कराना होगा. इसके अलावा, 15 जून तक नवीनीकरण समेत डीएल संबंधी अन्य सेवाएं भी निरस्त की गई हैं. दोबारा स्लॉट बुक करते वक्त पूर्व में बुक स्लॉट की आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी. इसके लिए उनको दोबारा भुगतान नहीं करना होगा. बता दें कि आरटीओ कार्यालय में शिक्षार्थी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए प्रतिदिन अधिकतम 300 स्लॉट बुक किए जाते हैं. इसके लिए प्रति व्यक्ति को 350 रुपये भुगतान करना पड़ता है.


5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना यूपी, हर रोज तीन लाख से ज्यादा टेस्टिंग


WATCH LIVE TV